जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अनुकंपा नियुक्ति योजना अपनाने को दी मंजूरी

उन्होंने कहा कि निर्णय का उद्देश्य शोक संतप्त परिवार के साथ सहानुभूति स्थापित करने के लिए मानदंड-आधारित मूल्यांकन शुरू करके अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने में निष्पक्षता, समावेश और जवाबदेही को बढ़ावा देना है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में प्रशासनिक परिषद की बैठक हुई
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सोमवार को एक पुनर्वास योजना अपनाने को मंजूरी दे दी जो योग्य लोगों को अनुकंपा नियुक्ति या मौद्रिक सहायता प्रदान करेगी.एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में यहां हुई प्रशासनिक परिषद ने आज जम्मू-कश्मीर पुनर्वास सहायता योजना, 2022 को अपनाने को मंजूरी दे दी.''उन्होंने कहा कि निर्णय का उद्देश्य शोक संतप्त परिवार के साथ सहानुभूति स्थापित करने के लिए मानदंड-आधारित मूल्यांकन शुरू करके अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने में निष्पक्षता, समावेश और जवाबदेही को बढ़ावा देना है.

नयी योजना सरकारी कर्मचारी के आश्रित परिवार के सदस्य को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति या मौद्रिक मुआवजा प्रदान करेगी, जिसकी मृत्यु जम्मू कश्मीर सीमा के भीतर नियंत्रण रेखा/अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आतंकवाद से संबंधित कार्रवाई के परिणामस्वरूप या दुश्मन की कार्रवाई के कारण हो गई हो और जो आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों में शामिल नहीं है.प्रवक्ता ने कहा कि इस योजना से सरकारी कर्मचारी के परिवार को राहत मिलेगी और उन्हें आर्थिक तंगी से बचाया जा सकेगा.

* "मनीष सिसोदिया को भारत रत्न मिलना चाहिए,” अरविंद केजरीवाल
* ISIS आतंकी India के एक शीर्ष नेता पर हमले की साज़िश रच रहा था, Russia में धरा गया : रिपोर्ट
* गैंगस्टर का पुलिस वैन में मना बर्थडे, VIDEO वायरल हुआ तो पुलिसवाले भी नपे

Advertisement

पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, एडीएम ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा?

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack में जिपलाइन ऑपरेटर पर क्यों शक? पूछताछ करेगी NIA | Jammu Kashmir | Pakistan | Army