मोबाइल चोरों के इंटरनेशनल सिंडीकेंट का खुलासा, दिल्‍ली से चोरी हुए मोबाइल भेजे जाते थे बांग्‍लादेश

साउथ ईस्ट दिल्ली में तैनात एंटी नारकोटिक्स सेल के इंस्पेक्टर विष्णु दत्त और हेड कांस्टेबल मोहित ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए मोबाइल चोरी के इंटरनेशनल सिंडीकेट का खुलासा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
ये सभी फोन दिल्ली एनसीआर से या तो चोरी किए गए थे या तो लोगों से छीने गए थे
नई दिल्‍ली:

मोबाइल चोरों के एक इंटरनेशनल सिंडीकेंट का खुलासा हुआ है. इस गिरोह के लोग दिल्ली से चोरी/लूट के मोबाइलों पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश भेजते थे. जांच में खुलासा हुआ है कि ब्लू डॉट कुरियर के जरिए अब तक 2,240 स्मार्ट एनराइड मोबाइल फोन बांग्लादेश भेज चुके हैं. इन मोबाइल फोन की कीमत लगभग 5 करोड़ बताई जा रही है.दिल्ली पुलिस ने इस गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनसे 112 प्रीमियम क्लास के मोबाइल बरामद किये गए हैं. पश्चिम बंगाल से भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.   

साउथ ईस्ट दिल्ली में तैनात एंटी नारकोटिक्स सेल के इंस्पेक्टर विष्णु दत्त और हेड कांस्टेबल मोहित ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए मोबाइल चोरी के इंटरनेशनल सिंडीकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने अखिल अहमद और नवाब शरीफ को संदिग्ध बैग के साथ गिरफ्तार किया. दोनों के बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें चोरी के महंगे 112 फोन बरामद हुए, ये सभी फोन दिल्ली एनसीआर से या तो चोरी किए गए थे या तो लोगों से छीने गए थे.

अखिल अहमद और नवाब ने पूछताछ में खुलासा किया दोनों ने दिल्ली एनसीआर से चोरी किए गए मोबाइल ब्लू डॉट कुरियर से बंगलदेश भेजते थे, दोनों अब तक 160 पार्सल पश्चिम बंगाल के जरिए ब्लू डॉट कुरियर से बांग्लादेश भेज चुके हैं. एक पार्सल में 14 फोन होते थे. इस तरह पता चला की दोनों अब तक 2,240 मोबाइल फोन भेज चुके हैं, जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ है.

Advertisement

गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद पश्चिम बंगाल से साबिर सरदार नाम के शख्स को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को जांच में पता चला है कि अखिल अहमद और नवाब शरीफ चोरी का मोबाइल खरीदते हैं. अखिल अहमद मोबाइल रिपेयरिंग शॉप चलाता है और उसकी आड़ में ये सिंडीकेट चलता था.

Advertisement

अब पुलिस गैंग से जुड़े उन बदमाशों की तलाश में है, जो इन आरोपियों को चोरी और लूट का मोबाइल सप्लाई करते थे.

Advertisement

इसे भी पढ़ें :-

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के पीछे कौन, सामने आया खतरनाक सच | Pakistan | Khabron Ki Khabar