क्रिकेट वर्ल्‍ड कप फाइनल से पहले भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण टीम ने दिखाए रोमांचक करतब

भारतीय वायुसेना के 52वें स्क्वाड्रन का हिस्सा सूर्य किरण टीम के पायलटों ने 132000 से अधिक दर्शकों की क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस से पहले 10 मिनट का कार्यक्रम पेश किया. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

सूर्य किरण टीम के पायलटों ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस से पहले 10 मिनट का कार्यक्रम पेश किया.

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सूर्य किरण टीम ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों का मन मोह लिया
सूर्य किरण टीम के पायलटों ने टॉस से पहले कार्यक्रम पेश किया
विश्व कप फाइनल में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टीम आमने सामने है
अहमदाबाद :

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप फाइनल (India vs Australia Final) से पहले भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की सूर्य किरण एक्रोबैटिक टीम (Surya Kiran Acrobatic Team) ने रविवार को यहां अपने शानदार प्रदर्शन से खचाखच भरे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों का मन मोह लिया. भारतीय वायुसेना के कुल नौ हॉक एमके-132 एसकेएटी विमानों ने इतिहास रचा क्योंकि यह पहला अवसर था जब उन्होंने भारत में किसी क्रिकेट मैच से पहले हवाई शो का प्रदर्शन किया. इससे बेहतर और क्या हो सकता है कि यह विश्व कप का फाइनल था. 

भारतीय वायुसेना के 52वें स्क्वाड्रन का हिस्सा सूर्य किरण टीम के पायलटों ने 132000 से अधिक दर्शकों की क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस से पहले 10 मिनट का कार्यक्रम पेश किया. 

केवल 9 विमान ही करते हैं प्रदर्शन

आमतौर पर 13 पायलटों से बनी एसकेएटी टीम में से केवल नौ ही अपने हॉक एडवांस ट्रेनर जेट में किसी समय प्रदर्शन करते हैं. 

Advertisement
अब तक विश्‍व कप अजेय है भारतीय टीम 

बता दें कि क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टीम आमने सामने है और भारत ने इस विश्‍व कप के अब तक के सभी मैच जीते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* Ind vs Aus final: रोहित ने टॉस के बाद कही यह बात, तो दिग्गज बोले यहां तो टॉस की जरुरत ही नहीं थी
* India vs Australia Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन योद्धाओं के साथ उतरे हैं रोहित शर्मा, ऐसी है प्लेइंग XI
* 140 करोड़ भारतीय....क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच से पहले पीएम मोदी ने दी भारतीय टीम को बधाई

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)