क्या सच में भारत ने अमेरिका को दिया जीरो टैरिफ का ऑफर, ट्रंप के दावे पर क्या बोले एस जयशंकर

India-US Trade Agreement: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को बड़ा दावा करते हुए भारत ने अमेरिका को जीरो टैरिफ का ऑफर दिया है. ट्रंप के इस दावे पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की प्रतिक्रिया सामने आई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

India-US Trade Agreement: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि भारत ने अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौता करने की पेशकश की है, जिसमें मूल रूप से यह प्रस्ताव है कि अमेरिकी वस्तुओं की एक रेंज पर कोई टैरिफ नहीं लगाया जाएगा. मतलब जीरो टैरिफ होगा. कतर की राजधानी दोहा में व्यापार अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा, "वे हमें एक ऐसे सौदे की पेशकश कर रहे हैं, जिसमें वे मूल रूप से हमसे कोई टैरिफ नहीं वसूलने को तैयार हैं." 

जयशंकर बोले- जटिल वार्ताएं, अभी कुछ भी तय नहीं

ट्रंप के इस दावे के बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक बयान सामने आया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, "भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता चल रही है. ये जटिल वार्ताएं हैं. जब तक सब कुछ तय नहीं हो जाता, तब तक कुछ भी तय नहीं होता." 

एस जयशंकर बोले- व्यापार सौदा परस्पर लाभकारी होना चाहिए

जयशंकर ने आगे कहा कि कोई भी व्यापार सौदा परस्पर लाभकारी होना चाहिए. इसे दोनों देशों के लिए कारगर होना चाहिए. व्यापार सौदे से हमारी यही अपेक्षा होगी. जब तक ऐसा नहीं हो जाता, इस पर कोई भी निर्णय जल्दबाजी होगी. जयशंकर के बयान से यह स्पष्ट है कि भारत-अमेरिका के बीच व्यापार सौदा को लेकर अभी बातचीत का दौर ही चल रहा है. 

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप का बयान हो या फिर एस जयंशकर की प्रतिक्रिया, कहीं से भी अभी स्पष्ट रूप से इस बात की जानकारी नहीं आई है कि भारत ने अमेरिका को जीरो टैरिफ का ऑफर दिया हो. ना ही भारत के विदेश या वाणिज्य मंत्रालय ने भी इस बारे में कोई जानकारी साझा की है.  

Advertisement

ट्रंप ने एप्पल के सीईओ से भारत में प्लांट नहीं लगाने को कहा

अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि उन्होंने एप्पल के CEO टिम कुक से कहा कि वे भारत में और अधिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने की अपनी योजना को छोड़ दें और इसके बजाय अमेरिका में इन प्लांट के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करें. ट्रंप ने कहा, "एप्पल संयुक्त राज्य अमेरिका में अपना उत्पादन बढ़ाएगा."

Advertisement

मार्च और अप्रैल में दोनों देशों के अधिकारियों की हुई थी बातचीत

भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चल रही चर्चाओं के हिस्से के रूप में, भारत के वाणिज्य विभाग और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय के प्रतिनिधियों ने 23-25 ​​अप्रैल को वाशिंगटन में एक बैठक में द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण को 2025 की शरद ऋतु (सितंबर-अक्टूबर) तक पूरा करने के लिए चर्चा की. इसके बाद मार्च, 2025 में नई दिल्ली में पहले द्विपक्षीय चर्चाएं हुईं.

यह भी पढे़ं - भारत-पाकिस्तान में मध्यस्थता पर अपने बयान से पलटे डोनाल्ड ट्रंप, अब कतर में कही यह बात

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaisalmer की उस रात की कहानी, जब गोलाबारी की आवाजों ने तोड़ा सन्नाटा | India Pakistan Tension | War