Covid-19 : भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड के 18,870 नए केस, 378 की मौत

Covid-19 Updates : बुधवार सुबह 8 बजे तक आए ये आंकड़े मंगलवार के आंकड़ों से ज्यादा हैं. वहीं, मौतों की संख्या भी कहीं ज्यादा है. कल सुबह तक एक दिन में 18,795 कोरोना मरीज मिले थे और इस अवधि में 179 मरीजों की मौत हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Covid-19 Updates : आज कोविड के नए मामलों की संख्या कल के मुकाबले ज्यादा.
नई दिल्ली:

भारत में पिछले 24 घंटे में 18,870 नए COVID-19 केस (new covid-19 cases) दर्ज हुए हैं. इस दौरान 378 मरीजों की मौत हो गई है. बुधवार सुबह 8 बजे तक आए ये आंकड़े मंगलवार के आंकड़ों से ज्यादा हैं. वहीं, मौतों की संख्या भी कहीं ज्यादा है. कल सुबह तक एक दिन में 18,795 कोरोना मरीज मिले थे और इस अवधि में 179 मरीजों की मौत हुई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, नए 18,870 केस मिलने से देश में कोविड संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 33,716,451 हो गई है. वहीं, अब तक इससे 32,986,180 लोग ठीक हो चुके हैं. 378 और मरीजों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 4,47,751 तक पहुंच गई है.

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 54,13,332 वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं, अब तक कुल 87,66,63,490 वैक्सीनेशन हो चुका है. अभी मंगलवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने जानकारी दी थी कि सोमवार को देश में ऐसा पांचवी बार हुआ था, जब एक दिन में 1 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी गई थीं.

आज के अहम आंकड़े

- लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मामले 20,000 के नीचे रहे.

- कुल एक्टिव केस 1 फीसदी के नीचे बने हुए हैं. फिलहाल ये 0.84% पर है, जोकि मार्च, 2020 के बाद से सबसे कम है. देश में फिलहाल 2,82,520 एक्टिव केस हैं, जोकि 194 दिनों में सबसे कम है.

- रिकवरी रेट 97.83% पर है, जोकि मार्च, 2020 से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटों में 28,178 मरीज रिकवर हुए हैं. 

- वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.82% पर है. यह दर लगातार 96 दिनों से 3% के नीचे बनी हुई है.

- डेली पॉजिटिविटी रेट 1.25% है. पिछले 30 दिनों से ये लगातार 3% से नीचे बना हुआ है. 

- अब तक 56.74 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.

'कोविड का प्रकोप लंबे समय तक'

विश्व स्वास्थ्य संगठन की वरिष्ठ अधिकारी पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा है कि कोरोना संक्रमण का प्रकोप ‘बहुत लंबे समय' तक जारी रह सकता है और टीकाकरण एवं पहले हुए संक्रमण के जरिए किसी समुदाय में विकसित हुई रोग प्रतिरोधी क्षमता तय करेगी कि यह वैश्विक महामारी लंबे समय में सीमित जगह या सीमित समय पर होने वाला संक्रमण बनेगी या नहीं.

Advertisement

डब्ल्यूएचओ में दक्षिण पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि ऐसी स्थिति पर पहुंचने की आवश्यकता है, जहां ‘हमारा वायरस पर पूरा नियंत्रण हो, न कि वायरस का हम पर नियंत्रण हो.' उन्होंने यह भी कहा कि वैश्विक महामारी ने स्वास्थ्य प्रणाली को बेहतर बनाने का ‘सदी में एक बार मिलने वाला अवसर' भी दिया है. अब समय आ गया है कि देश स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने के लिए वैश्विक महामारी से सबक लें.'

Advertisement

Video : रवीश कुमार का प्राइम टाइम : कोरोना लॉकडाउन के दौरान बुजुर्गों की खुदकुशी के केस बढ़े

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article