भारत में पिछले 24 घंटे में 14,623 नए COVID-19 केस, कल से 12 फीसदी ज़्यादा

भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,78,098 है जो कि पिछले 229 दिनों में सबसे कम है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.34% है जो कि पिछले 117 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भारत में पिछले 24 घंटे में 14,623 नए COVID-19 केस, कल से 12 फीसदी ज़्यादा
कोरोना से पिछले 24 घंटे में 197 लोगों की मौत
नई दिल्ली:

Coronavirus Update:  पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,623 नए केस सामने आए और 197 लोगों की मौत हुई.. रिकवरी रेट की बात करें तो यह 98.15% है जो कि मार्च 2020 से ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में 19,446 लोग कोरोना से ठीक हुए. टोटल रिकवरी की बात करें तो  3,34,78,247 लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 1,78,098 है जो कि पिछले 229 दिनों में सबसे कम है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.34% है जो कि पिछले 117 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.10% है जो कि पिछले 51 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. पिछले 24 घंटे में 41,36,142 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 99,12,82,283 वैक्सीनेशन हो चुका है.

महाराष्ट्र में 24 घंटों में कोविड-19 के 1,638 नए मामले, 49 मरीजों की गई जान

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 1,638 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,94,820 हो गई जबकि 49 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,39,865 तक पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस अधिकारी के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में 2,791 रोगियों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 64,24,547 हो गई है. महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 26,805 हो गयी है. संक्रमण से ठीक होने की दर 97.42 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है.

दिल्ली में 36 नए केस और एक मरीज की मौत
दिल्‍ली में मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक- पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 36 नए मामले दर्ज हुए हैं जबकि इस अवधि में एक शख्‍स की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,090 पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण दर यहां  0.06 फीसदी है. दिल्‍ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 322 है, इसमें से होम आइसोलेशन में 103 मरीज हैं.सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.022 फीसदी जबकि रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
महाकुंभ पर विवादित बयान देने वाले नगीना सांसद Chandrashekhar Azad ने क्या सफाई दी?
Topics mentioned in this article