सैटेलाइट इमेज में दिल्ली को छोड़कर बाकी उत्तर भारत में घना कोहरा दिख रहा, यह है कारण...

दिल्ली में सोमवार को इस मौसम की पहली कोहरे वाली सुबह हुई, लेकिन सप्ताह के दौरान उत्तर भारत के अन्य हिस्सों की तुलना में धुंध हल्की रही

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

उत्तर भारत की एक सैटेलाइट इमेज में अधिकांश क्षेत्र घने कोहरे को सफेद रंग की मोटी चादर में ढंके हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि दिल्ली में दृश्यता साफ दिख रही है. सोशल मीडिया पर इमेज पोस्ट करने वाले भू-विश्लेषण विशेषज्ञ राज भगत पलानीचामी के अनुसार, कोहरे की चादर में अजीब अंतर अर्बन हीट आइलैंड इफेक्ट नामक चीज के कारण हुआ है.

बुधवार को सुबह 9:15 बजे ली गई तस्वीर में दिख रहा है कि कैसे दिल्ली के शहरी फैलाव और परिणामी गर्मी प्रतिधारण ने इसे अवशिष्ट गर्मी का एक द्वीप बना दिया है, जिससे कोहरा साफ हो गया है.

हालांकि भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, कम तापमान, उच्च नमी और स्थिर हवाओं के बीच पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिम राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की एक परत बनी हुई है.

दिल्ली में सोमवार को इस मौसम की पहली कोहरे वाली सुबह हुई, लेकिन सप्ताह के दौरान उत्तर भारत के अन्य हिस्सों की तुलना में धुंध हल्की रही.

कोहरे के कारण कुछ ट्रेनें और उड़ानें प्रभावित हुई हैं. आमतौर पर शहर के अधिकांश महानगरीय क्षेत्रों में दोपहर के बहुत पहले ही कोहरा साफ हो गया था.

Advertisement

कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण बुधवार को उत्तर प्रदेश में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए. उधर कश्मीर में 'चिल्ला-ए-कलां' के रूप में जाना जाने वाला कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया. कई जलाशयों के किनारे जम गए हैं.

लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह दृश्यता कम होने के कारण कई वाहनों के आपस में टकरा जाने से कम से कम 11 लोग घायल हो गए. सुबह साढ़े पांच बजे बठिंडा में दृश्यता शून्य रही. गंगानगर, अमृतसर और बरेली में 25 मीटर और वाराणसी, बहराइच और अंबाला में दृश्यता 50 मीटर रही.

Advertisement

इसके विपरीत, दिल्ली में केवल हल्का कोहरा छाया रहा. यहां 18 ट्रेनें कुछ घंटों की देरी से चलीं और हवाईअड्डे पर परिचालन सामान्य रहा.

चंडीगढ़, वाराणसी और लखनऊ में मंगलवार की रात में खराब मौसम के कारण तीन उड़ानों को दिल्ली हवाईअड्डे पर लौटाया गया या उनका मार्ग परिवर्तित किए गए. 

Advertisement

दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है. अगले कुछ दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 5 डिग्री सेल्सियस और 20 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है.

Featured Video Of The Day
Allahabad High Court ने 27 बार टाली जमानत की सुनवाई तो Supreme Court ने फटकार लगाई
Topics mentioned in this article