25 KM की ट्रैकिंग, दो तरफा वार और 31 नक्सली ढेर... अबूझमाड़ में कैसे सुरक्षाबलों ने सबसे बड़े ऑपरेशन को दिया अंजाम

नक्सलियों की कंपनी नंबर 6 के 50 से ज्यादा मेंबर्स की मौजूदगी की सटीक सूचना मिली थी. ये अबूझमाड़ में थुलथुली इलाके में पूर्वी बस्तर डिवीजन में मौजूद थे. इसके बाद ऑपरेशन लॉन्च करने के लिए अफसरों ने प्लानिंग की. यह नक्सल हिस्ट्री का सबसे बड़ा और सफल अभियान था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जवानों ने अपने कंधों पर नक्सलियों के शवों को करीब 40 किलोमीटर तक ढोया.
नई दिल्ली/रायपुर:

छत्तीसगढ़ के बस्तर में स्थित अबूझमाड़ के घने और अज्ञात जंगलों को अक्सर 'अज्ञात पहाड़ियां' कहा जाता है. लंबे समय से ये रहस्यमयी और अज्ञात पहाड़ियां माओवादियों का गढ़ रही है. यहां पहुंचना सुरक्षा बलों के लिए काफी हद तक दुर्गम है. लेकिन शुक्रवार को यही अबूझमाड़ के घने जंगल हाल के इतिहास में सबसे बड़े एनकाउंटर की जगह बन गया. बीती शाम सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 31 नक्सलियों को मार गिराया है. ये ऑपरेशन इस क्षेत्र में वामपंथी उग्रवाद के लिए एक बड़ा झटका है.

मारे गए नक्सलियों में मोस्ट वॉन्टेड माओवादी कमांडर कमलेश उर्फ ​​आरके और समूह की प्रवक्ता नीति उर्फ ​​​​उर्मिला भी शामिल हैं. दोनों दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZC) का प्रमुख चेहरा भी थे. कमलेश पांच राज्यों में वॉन्टेड था. उर्मिला माओवादी प्रोपगैंडा मशीनरी में अहम भूमिका निभा रही थी.

छत्तीसगढ़ : सुरक्षाबलों ने 60 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर 'माड़ बचाओ अभियान' को दिया अंजाम

माओवादी कमांडर कमलेश उर्फ ​​आरके मूल रूप से आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा का रहने वाला था. वह सिविल इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) का छात्र था. कमलेश मुख्य रूप से उत्तरी बस्तर, तेलंगाना के नलगोंडा, बिहार के मानपुर और ओडिशा सीमा क्षेत्रों में सक्रिय था. उसका प्रभाव छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा और महाराष्ट्र तक फैला हुआ था. जबकि छत्तीसगढ़ के बीजापुर के गंगालूर की मूल निवासी उर्मिला स्पेशल जोनल कमेटी की सदस्य थी.

कैसे शुरू हुई मुठभेड़?
सुरक्षाबलों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नक्सली अबूझमाड़ में किसी बड़े हमले की फिराक में हैं. मुखबिर ने इंद्रावती एरिया कमेटी और पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी कंपनी नंबर 6 के प्रमुख लोगों समेत कम से कम 50 माओवादियों की मौजूदगी की सूचना दी थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इनपुट के आधार पर ऑपरेशन की प्लानिंग बनाई. खुफिया जानकारी के आधार पर पहले ओरछा-बारसूर पुलिस स्टेशन की सीमा में थुलथुली और नेंदुर गांवों के बीच घने जंगल क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. 

Advertisement

जिला रिजर्व गार्ड (DRG), स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)ने मिलकर एक ज्वॉइंट ऑपरेशन शुरू किया. दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले को गुरुवार की सुबह ऑपरेशन लीड करने की जिम्मेदारी दी गई. जवानों ने भारी बारिश के बीच करीब 3 से 4 पहाड़, नदी-नाले पार किए और थुलथुली-नेंदुर गांव के जंगल में पहुंचे. सुरक्षाबलों के जवानों ने जंगल में 25 किलोमीटर अंदर तक ट्रैकिंग की. फिर एक पिंसर मूवमेंट (दोनों साइड से अटैक करना) शुरू किया, जिससे माओवादी हैरान रह गए. उन्हें बचने का मौका नहीं मिला. अतिरिक्त 10 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए सुरक्षाबलों ने घंटों तक गोलीबारी भी जारी रखी.

Advertisement

'अर्बन नक्सल' पर महाराष्‍ट्र में नकेल कसने की तैयारी, नए कानून को लेकर विपक्ष ने साधा निशाना

एक अधिकारी ने कहा, "एनकाउंटर साइट से लाइट मशीन गन (LMG), AK-47, सेल्फ-लोडिंग राइफल (SLR), इंसास राइफल और .303 कैलिबर पिस्टल बरामद की गई है. ये हथियार मौके पर सीनियर माओवादी कैडरों की मौजूदगी का संकेत देते हैं." 

रिपोर्ट के मुताबिक, माओवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान DRG के एक जवान रामचन्द्र यादव घायल हो गए थे. लेकिन, गोलीबारी के बीच सुरक्षाबलों ने उन्हें सुरक्षित निकाल लिया. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. सुरक्षाबलों के जवान किसी भी जीवित माओवादी को पकड़ने के लिए आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

Advertisement

6 महीने में 3 कामयाबी
इस मुठभेड़ को बस्तर क्षेत्र में वामपंथी उग्रवाद को खत्म करने के लिए चल रहे प्रयासों में एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है. अप्रैल में कांकेर ऑपरेशन के बाद यह माओवादियों के लिए सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है. 

Advertisement
15 अप्रैल को कांकेर जिले में एक भीषण मुठभेड़ में 15 महिलाओं समेत 29 माओवादी मारे गए थे. मृतकों में दो DVCM स्तर के नेता भी शामिल थे. इन सभी पर 8-8 लाख रुपये का इनाम भी था. कांकेर में गोलीबारी साढ़े पांच घंटे से अधिक समय तक चली थी.

इसके 4 महीने बाद 29 अगस्त को छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ इलाके में नारायणपुर और कांकेर सीमा पर एक बड़ी मुठभेड़ हुई. ऑपरेशन में तीन वर्दीधारी महिला माओवादी मारी गईं. उनकी पहचान उत्तर बस्तर डिवीजन कमेटी और पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी कंपनी नंबर 5 के सदस्यों के रूप में की गई थी.

महाराष्ट्र : गढ़चिरौली में 12 नक्सली ढेर, CM शिंदे ने ऑपरेशन में शामिल अधिकारी और जवानों की तारीफ

अधिकारियों ने कहा कि इस साल छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ों में अब तक 180 से अधिक माओवादी मारे गए हैं. ये राज्य में वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई में सबसे सफल चरणों में से एक है. अकेले मॉनसून सीज़न के दौरान बस्तर में 212 से अधिक माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि 201 ने सरेंडर किया है.  

2026 तक बस्तर से माओवादियों के खात्मे का वादा
छत्तीसगढ़ में माओवाद विरोधी अभियानों को व्यापक राष्ट्रीय रणनीति से जोड़ा गया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की 23 से 25 अगस्त तक राज्य की यात्रा के बाद नक्सलवादी समूह के खिलाफ प्रयासों कमजोर करने के लिए कई रणनीति बनाई गई है. अमित शाह ने दावा किया था कि 2026 तक बस्तर से माओवादियों का खात्मा कर दिया जाएगा. बस्तर नक्सलवाद की समस्या से आजाद हो जाएगा. 

गृहमंत्री ने साफ किया कि वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ सरकार का रुख कड़ा रहेगा. उन्होंने कहा कि माओवादी या तो आत्मसमर्पण कर सकते हैं और मुख्यधारा में शामिल हो सकते हैं. या सुरक्षा अभियानों की पूरी ताकत का सामना कर सकते हैं.

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Featured Video Of The Day
Uber Shikara Launch: उबर ने लॉन्च की नई सर्विस, Dal Lake में शिकारा की ऑनलाइन बुकिंग | NDTV India
Topics mentioned in this article