हिमाचल प्रदेश सरकार का महिलाओं को बड़ा तोहफा, अब सरकारी बसों में आधे किराए पर कर पाएंगी सफर

इस बात की जानकारी राज्य के मुख्ममंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को ट्वीट कर दी है. यानि अब सारकारी बसों से सफर करने पर महिलाओं को आधा किराया ही चुकाना पड़ेगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इस बात की जानकारी राज्य के मुख्ममंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को ट्वीट कर दी है. (File)
शिमला:

हिमाचल प्रदेश की बीजेपी सरकार ने राज्य की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने ये फैसला किया है कि महिलाओं को सभी सरकारी बसों के किराए में पचास प्रतिशत की छूट दी जाए, जिससे उन्हें यात्रा करने में सहूलियत हो. राज्य सरकार ने फैसला आज से ही लागू कर दिया है. यानि अब सारकारी बसों से सफर करने पर महिलाओं को आधा किराया ही चुकाना पड़ेगा. इस बात की जानकारी राज्य के मुख्ममंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को ट्वीट कर दी है. 

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, " महिलाओं का सम्मान हमारी परंपरा और संस्कार रहे हैं. इसी दृष्टि से हमारी सरकार ने सरकारी बसों में महिलाओं को किराये में 50% छूट देने का फैसला किया है. निश्चित तौर पर इस कदम से महिलाओं को काफी राहत होगी."  बता दें कि राज्य में महिलाओं की आबादी 50 प्रतिशत हो गई है.  ऐसे में इसी को देखते हुए सरकार ने उन्हें बस के किराए में भी 50 प्रतिशत छूट देने का एलान किया है. 

Advertisement

बता दें कि इससे पहले दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने सरकारी बसों में महिलाओं को किराए में 100 प्रतिशत की छूट दी है. सरकार के इस फैसले ने महिलाओं के सफर को आसान बना दिया है. दिल्ली के अलावा कुछ अन्य राज्य भी महिलाओं के पब्लिक ट्रांसपोर्ट में किराए में छूट देने की लिस्ट में शामिल हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें -

-- उद्धव ठाकरे ने दिया इस्तीफा, पिछले 8 दिनों में दूसरी बार फेसबुक पर हुए लाइव

-- उद्धव ठाकरे ने दिया इस्तीफा, अब आगे क्या होगा महाराष्ट्र की राजनीति में?

Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack Real Video: ऐसे हुई पाकिस्तान में ट्रेन हाइजैक? BLA ने जारी किया वीडियो
Topics mentioned in this article