विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान उज्ज्वला योजना के लिए आए सबसे ज्यादा आवेदन, लाभार्थियों से संवाद करेंगे PM

इस अभियान के शहरी क्षेत्र की नोडल मंत्रालय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा ने बताया कि 50 दिनों के अंदर इस यात्रा से 10 करोड़ लोग जुड़ चुके है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान सबसे ज्यादा आवेदन उज्जवला योजना के लिए आए है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अपूर्व चंद्रा ने बताया कि 50 दिनों के अंदर इस यात्रा से 10 करोड़ लोग जुड़ चुके है.

नई दिल्ली: मोदी सरकार की 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' समाज के वंचित वर्ग को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए बड़ा माध्यम बनकर उभर रही है. इस यात्रा के जरिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है. जानकारी के अनुसार देशभर में चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा में सबसे ज्यादा उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन आए है.

इस अभियान के शहरी क्षेत्र की नोडल मंत्रालय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा ने बताया कि 50 दिनों के अंदर इस यात्रा से 10 करोड़ लोग जुड़ चुके है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान सबसे ज्यादा आवेदन उज्जवला योजना के लिए आए है. 

बीपीएल परिवारों की महिलाओं को फ्री में गैस कनेक्शन
अभी तक यह यात्रा 36 प्रदेशों के 782 जिलों तक पहुंची है. यात्रा के दौरान 1.7 करोड़  आयुष्मान भारत कार्ड जारी किए गए. बता दें कि उज्जवला योजना के तहत बीपीएल परिवारों की महिलाओं को फ्री में गैस कनेक्शन दिया जाता है.  अपूर्व चंद्रा ने बताया कि योजना के प्रचार के लिए चलाई जा रही वैन से काफी लोग जुड़ रहे है. शुरुआत में जहां 800 लोग एक वैन के पास आ रहे थे वह अब बढ़कर 1100 हो गया है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस, इटली और दक्षिण अफ्रिका की जनसंख्या से ज्यादा लोग इस यात्रा में अभी तक शामिल हुए है.  

Advertisement

हैल्थ कैंप में फ्री चेकअप
इस यात्रा के दौरान 2.2 करोड़ लोगों का हैल्थ कैंप में फ्री चेकअप हुआ और 33 लाख से अधिक लाभार्थी पीएम किसान योजना से जुड़े है. प्रधानमंत्री मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थीयों से 8 जनवरी को संवाद करगें. इससे पहले भी पीएम चार बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थियों से बात कर चुके है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 
राजस्थान में मंत्री परिषद के विभागों का बंटवारा, CM भजनलाल के पास 8 मंत्रालय, दीया कुमारी को वित्त विभाग का जिम्मा

Advertisement

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article