अफजाल अंसारी की याचिका पर SC में सुनवाई, कोर्ट ने यूपी सरकार को भेजा नोटिस

अफजाल के वकील ने राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाने के मामले का भी हवाला दिया. अफजाल अंसारी ने दोषसिद्धि पर रोक लगाने की सुप्रीम कोर्ट से मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

नई दिल्ली: माफिया मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर से बीएसपी के निवर्तमान सांसद अफजाल अंसारी की ओर से दोषसिद्धि पर रोक लगाने की मांग वाली  याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने अफजाल अंसारी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

25 सितंबर तक यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल करना होगा. अब इस मामले की सुनवाई 25 सितंबर को होगी. अफजाल अंसारी के वकील अभिषेक मनु सिंहवी ने कहा कि 7 बार नेता चुने गए है. 5 बार विधायक और 2 बार सांसद चुने गए हैं. गैंग चलाने का आरोप मेरे भाई मुख्तार अंसारी पर है. कृष्णानंद राय हत्या मामले मे आरोपी बनाया गया है.

अफजाल के वकील ने राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाने के मामले का भी हवाला दिया. अफजाल अंसारी ने दोषसिद्धि पर रोक लगाने की सुप्रीम कोर्ट से मांग की है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गैंगस्टर मामले में अफजाल अंसारी को मिली 4 साल की सजा के मामले मे दोषसिद्धि पर पर रोक लगाए जाने से इनकार कर दिया था, जिसके खिलाफ अफजल अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.

दरअसल, लोकसभा की सदस्यता बचाए रखने के लिए अफजाल अंसारी की दोषसिद्धि पर रोक लगाना जरूरी है. सुप्रीम कोर्ट अगर अफजाल अंसारी की दोषसिद्धि पर रोक लगा देती तो उनकी लोकसभा की सदस्यता बहाल हो सकती है.

ये भी पढ़ें : "22 देश भारत से रुपये में व्यापार करने को तैयार": जी20 की कामयाबी पर वित्त मंत्री की 10 बड़ी बातें

ये भी पढ़ें : "भारत ने सभी मुद्दों पर सहमति हासिल की": G20 की कामयाबी पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: मानवता शर्मसार, Ayodha में 22 साल की युवती के साथ गैंगरेप के बाद Murder, आंखें तक फोड़ीं
Topics mentioned in this article