'त्‍यौहार हो पर कोविड सेफ व्‍यवहार हो' : फेस्टिव सीजन के तीन माह को अहम बताते हुए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की सलाह

आने वाले त्योहार को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से अपील की कि घर पर  रह सकते हैं तो रहें, त्‍योहार अगर ऑनलाइन मना सकें तो मनाएं.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है, त्‍यौहारों के अगले तीन महीनों में खास सावधानी बरतने की जरूरत है
नई दिल्‍ली:

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) ने जोर देकर कहा कि कोविड का खतरा अभी भी बरकरार है और मामले कम होने के कारण लोगों को पूरी तरह से बेफिक्र होने की जरूरत नहीं है.  संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने गुरुवार की प्रेस ब्रीफिंग में कहा,' पिछले सप्‍ताह रिपोर्ट हुए कोरोना के कुल मामलों का 56% मामले केरल से आए. एक्टिव केस अभी भी 2 लाख 44 हजार हैं. अकेले केरल में 1 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं. उन्‍होंने बताया कि 4 राज्यों में 10 हजार से 50 हजार एक्टिव केस है जबकि 31 राज्यों में 10 हजार से कम एक्टिव केस हैं. कोरोना की दूसरी लहर पर अब तक कंट्रोल नहीं हुआ है.

कोरोना पॉजिटिविटी रेट का जिक्र करते हुए अग्रवाल ने बताया कि 5 राज्यों (मिजोरम, केरल, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय) में वीकली पॉजिटिविट रेट 5% से ज्यादा है. 28 ज़िले में वीकली पॉजिटिबिटी 5 से 10% के बीच जबकि 34 जिलों में वीकली पॉजिटिविटी 10% से ज्यादा है. उन्‍होंने कहा कि कोविड का खतरा बरकरार है.कोताही बरती गई और मामले बढ़ गए. आने वाले तीन महीनों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय खासतौर पर चिंतित है और उसने लोगों से अपील की. अग्रवाल ने कहा कि इंग्लैंड और नीदरलैंड में देखा गया कि कोताही बरती गई और मामले बढ़े. सावधानी हमें भी बरतनी जरूरी है ताकि मामले न बढ़ें. आने वाले त्योहारों दशहरा, नवरात्रि, दुर्गा पूजा, ईद, दिवाली, क्रिसमस और न्यू ईयर के लिहाज से अगले तीन माह बेहद अहम हैं. अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में काफी सावधानी बरतनी है.आने वाले त्योहार को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से अपील की कि घर पर  रह सकते हैं तो रहें, त्‍योहार अगर ऑनलाइन मना सकें तो मनाएं. त्‍यौहार हो पर covid सेफ व्यवहार हो. 

नीति आयोग के सदस्‍य वीके पॉल ने भी कहा, 'हम खुशियां बांटेंगे, वायरस नहीं. 3 महीने काफी अहम, एहतियात बहुत ज़रूरी है. अमेरिका, यूके जैसे देशों की स्थिति को देखते हुए ये वार्निंग मानिए कि लापरवाही हुई तो केस बढ़ सकते हैं. वार्निंग, रिक्वेस्ट और हमारा संकल्प है. जिनका कोरोना वैक्‍सीन का सेकंड डोज ड्यू है, वे इसे लें. उन्‍होंने कहा कि  झारखंड,,वेस्ट बंगाल मेघालय,मणिपुर और नागालैण्ड में वैक्सीनेशन बढाने की जरूरत है.Zydus की वैक्सीन कब तक आएगा, इस प्रश्‍न के जवाब में वीके पॉल ने कहा कि रोल आउट की तैयारी  है. ये नीडल से नहीं, एप्लीकेटर से होगा. पहली बार देश में इस्तेमाल होगा.Logistic issue जल्दी ही सॉल्व होगा. स्पूतनिक टीके के बारे में उन्‍होंने बताया कि देश में इसका  प्रोडक्शन हो रहा है. रूस में स्थिति खराब हुई तो सप्लाई के कमिटमेंट में देरी हुई.

- - ये भी पढ़ें - -
* 'कितनी गिरफ्तारियां हुईं?'- लखीमपुर खीरी हिंसा पर सुनवाई में SC ने यूपी सरकार से पूछा
* मर्डर करके चुप नहीं कराया जा सकता'- BJP MP ने शेयर किया लखीमपुर का वीडियो
* 'कोविड मामलों में करीब 20 फीसदी का उछाल, नए आंकड़ों ने फेस्टिव सीजन में बढ़ाई चिंता

Featured Video Of The Day
Election Commission To Rahul Gandhi: 'हलफनामा दीजिए या माफी मांगिए' | Bihar Elections 2025
Topics mentioned in this article