संसद के मानसून सत्र में राजनीतिक नारेबाजी और टकराव में जनहित के मुद्दे दब गए. रेलवे में देश के 74 हजार यात्री डिब्बों और 15 हजार इंजनों में CCTV कैमरे लगाकर सुरक्षा मजबूत की जा रही है. हर यात्री डिब्बे में चार कैमरे और हर इंजन में छह कैमरे लगाए जाएंगे, जो उच्च गति पर भी स्पष्ट फुटेज देंगे.