उत्तरी पाकिस्तान में अचानक आई बाढ़ में 300 से ज्यादा की मौत हुई, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भारी तबाही हुई. बुनार इलाके में 208 से ज्यादा लोगों की मौत और 10 से 12 पूरे गांव बाढ़ में दब गए हैं, कई लोग लापता हैं. पाकिस्तान में हर दो साल में विनाशकारी बाढ़ आती है, जिससे भारी आर्थिक नुकसान और मानव जीवन की हानि होती है.