हरियाणा : 60 से अधिक छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोपी प्राचार्य गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपी की धरपकड़ के लिए गठित एसआईटी पिछले तीन दिनों से संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. पुलिस के मुताबिक, एसआईटी ने हरियााणा के अलावा दूसरे राज्यों में भी छापेमारी की थी. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पुलिस ने आरोपी प्राचार्य करतार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. (प्रतीकात्‍मक)
जींद :

हरियाणा (Haryana) के जींद में एक सरकारी स्कूल में 60 से अधिक छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी प्राचार्य को पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.  पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. जींद के पुलिस उपाधीक्षक अमित भाटिया ने बताया कि आरोपी प्राचार्य करतार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे रविवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा हालांकि उन्होंने यह बताने से मना कर दिया कि आरोपी को कहां से गिरफ्तार किया गया है. 

जींद जिले के उचाना इलाके के एक सरकारी स्कूल में 60 से अधिक छात्राओं ने प्राचार्य पर अश्लील हरकत करने के आरोप लगाए थे. 

पुलिस ने बताया कि आरोपी की धरपकड़ के लिए गठित एसआईटी पिछले तीन दिनों से संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, एसआईटी ने हरियााणा के अलावा दूसरे राज्यों में भी छापेमारी की थी. 

मामले के संबंध में छात्राओं ने बृहस्पतिवार को पंचकूला में महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया के समक्ष अपने बयान दर्ज कराए थे, जिसके बाद महिला आयोग ने पुलिस को 24 घंटे में प्राचार्य को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था. 

Advertisement

महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने प्राचार्य की गिरफ्तारी में नाकाम रहने पर पुलिस को सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी थी. 

Advertisement

महिला आयोग की अध्यक्ष भाटिया ने बताया था कि छात्राओं ने अपने बयान में प्राचार्य पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए जबकि कुछ ने कहा कि उनके साथ ऐसा नहीं हुआ लेकिन उन्होंने इस बारे में सुना है. उन्होंने कहा कि कुछ छात्राओं ने सुबूत भी पेश किए. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि आयोग इस मामले में सख्त है और छात्राओं को न्याय दिलाया जाएगा. 

पुलिस ने प्राचार्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 354 ए (यौन उत्पीड़न), 341 (गलत तरीके से बंधक बनाना), तथा बाल यौन अपराध संरक्षण कानून के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया था. 

ये भी पढ़ें :

* कौन हैं बिग बॉस OTT-2 विनर एल्विश यादव? जिनपर लगा सांपों की तस्करी और रेव पार्टी का आरोप
* फिर गैस चेंबर बनी दिल्ली, औसतन AQI 450 के पार, निर्माण कार्यों पर रोक, 5वीं तक स्कूल बंद
* दिल्ली में पहले से ज्यादा दम घोंटू हुई हवा, GRAP-3 लागू; जानें क्या कर पाएंगे और क्या नहीं?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा गिरफ्तार | NDTV India