गुरुग्राम में क्रेन गिरने से हुई चार मजदूरों की मौत, मामले की जांच के लिए समिति बनायी गयी

गुरुग्राम (Gurugram) प्रशासन ने यहां सेक्टर 77 में एक आवासीय सोसाइटी में निर्माण कार्य के दौरान क्रेन गिरने से हुई चार मजदूरों (Laborers) की मौत (Died) मामले की जांच के लिए एसडीएम की अगुवाई में चार सदस्यीय समिति बनायी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पुलिस ने लापरवाही को लेकर छह लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है.
गुरुग्राम:

गुरुग्राम (Gurugram) प्रशासन ने यहां सेक्टर 77 में एक आवासीय सोसाइटी में निर्माण कार्य के दौरान क्रेन गिरने से हुई चार मजदूरों (Laborers) की मौत (Died) मामले की जांच के लिए एसडीएम की अगुवाई में चार सदस्यीय समिति बनायी है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि समिति इस घटना के कारणों का पता लगाएगी, जिम्मेदारी तय करेगी, ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रोकने के उपाय सुझाएगी तथा मुआवजे की प्रक्रिया शीघ्र पूरा कराएगी.

इस बीच पुलिस ने लापरवाही को लेकर छह लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है. पुलिस के आधिकारिक बयान के अनुसार अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गयी है. गौरतलब है कि यहां एक आवासीय सोसाइटी में निर्माण कार्य के दौरान मंगलवार को क्रेन से गिरकर चार मजदूरों की मौत हो गई थी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया था.


ये भी पढ़ें: कर्नाटक में BJP युवा नेता की हत्या के बाद तनाव, विरोध-प्रदर्शन; हत्यारों की खोज में लगी पुलिस, 10 बातें

39 बार Google में नौकरी के लिए किया आवेदन, हर बार हुआ रिजेक्ट, आखिरकार मिल गई जॉब, वायरल हुई कहानी

सोनिया गांधी से एक दौर की पूछताछ पूरी, प्रदर्शन कर रहे कई कांग्रेस नेता हिरासत में लिए गए

 

इसे भी देखें : Gujrat में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के मामले में AAP ने BJP Headquarters पर प्रदर्शन किया

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: सोनू-मोनू गैंग ने बाहुबली अनंत सिंह पर करदी 70 राउंड फायरिंग! क्या है विवाद?