करणी सेना प्रमुख की हत्या का मास्टरमाइंड 'डंकी' के जरिए भारत से भागा, जानें क्या होता है ये...

Gogamedi Murder Case: बीकानेर के लूणकरण निवासी गोदारा का अमेरिका में पता नहीं चल सका है और माना जा रहा है कि वह कनाडा में कहीं है, लेकिन उसका सटीक ठिकाना अभी पता नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की हत्या के मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं. सूत्रों ने मिली जानकारी के मुताबिक सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का मास्टरमाइंड रोहित गोदारा  (Rohit Godara) अवैध 'डंकी फ्लाइट' के सहारे भारत से भाग गया. 

32 से अधिक मामले हैं दर्ज
बीकानेर के लूणकरण निवासी गोदारा का अमेरिका में पता नहीं चल सका है और माना जा रहा है कि वह कनाडा में कहीं है, लेकिन उसका सटीक ठिकाना अभी पता नहीं है. उसके खिलाफ भारत के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में 32 से अधिक मामले दर्ज हैं. सूत्रों के मुताबिक, गोदारा ने अमेरिका में उतरने से पहले एक जगह से दूसरी जगह जाने और फिर कनाडा जाने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल किया. बता दें कि 'डंकी फ्लाइट' टेक्निक को पंजाबी में 'डनकी' कहा जाता है.

क्या है 'डंकी फ्लाइट' ?
'डंकी फ्लाइट' दो देशों के बीच बॉर्डर का वह अवैध रास्ता है, जिसके जरिए कोई एक देश से दूसरे देश में एंट्री ले सके. कुछ लोगों को कानूनी तरीके से जब देश में एंट्री नहीं मिल पाती है तो आमतौर पर ये लोग अवैध तरीका अपनाते हैं. 'डंकी फ्लाइट' की मदद से गैर-कानूनी तरीके से उस देश में पहुंच जाते हैं, जहां वह जाना चाहते हैं. शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'डंकी' बॉर्डर इमिग्रेशन के मुद्दे पर बेस्ड है. सूत्रों के मुताबिक, गोदारा ने अमेरिका में उतरने से पहले एक देश से दूसरे देश जाने और फिर कनाडा जाने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल किया.

Advertisement

गोगामेड़ी की हत्या
5 दिसंबर को, राजस्थान के करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी दोपहर के समय अपने जयपुर निवास पर चार अन्य लोगों के साथ चाय पी रहे थे. बातचीत के बीच में, दो व्यक्ति अपनी कुर्सियों से उठे और गोगामेदी पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिससे वह फर्श पर खून से लथपथ होकर गिए गए. गोगामेडी के आवास पर गोलीबारी के दौरान तीन शूटरों में से एक भी मारा गया. गोलीबारी में गोगामेड़ी का एक सुरक्षा गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया. गोदारा, गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई दोनों गिरोहों से निकटता से जुड़ा हुआ है, उसने गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली है.

Advertisement

गोदारा ने सोशल मीडिया पर लिखा, "मैं रोहित गोदारा कपूरसारी, गोल्डी बरार का भाई हूं. आज हम सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं. वह (गोगामेदी) हमारे दुश्मनों का समर्थन करते थे."

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, गोदारा राजस्थान में व्यापारियों के खिलाफ जबरन वसूली रैकेट चलाता था, जिसमें 5 करोड़ रुपये से लेकर 17 करोड़ रुपये तक की रकम की मांग की जाती थी. वह पिछले साल सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या का भी मुख्य आरोपी है.

Advertisement

कनाडा में रची गई साजिश

सूत्रों ने कहा है कि करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की साजिश का मास्टरमाइंड राजस्थान का गैंगस्टर रोहित गोदारा था, जिसके बारे में संदेह है कि वह कनाडा में रह रहा है और पिछले साल पंजाबी गायक सिद्धू मूस वाला की हत्या से जुड़े गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से निकटता से जुड़ा हुआ है. सूत्रों ने बताया कि गोदारा ने गोगामेड़ी को मारने का काम और एक शूटर को नियुक्त करने की जिम्मेदारी वीरेंद्र चरण को सौंपी थी.

ये भी पढ़ें- करणी सेना प्रमुख गोगामेड़ी के हत्यारों ने भागने से पहले इस कारण की थी अपने ही साथी की हत्या, हुआ खुलासा

Featured Video Of The Day
Fit India: अधो मुख संवासन से रीढ़ की हड्डी में आएगी मजबूती और लचीलापन!
Topics mentioned in this article