'दिल्ली सरकार, सबसे ईमानदार, PM मोदी ने दिया सर्टिफिकेट', गोवा में 13 सूत्री एजेंडा पेश कर बोले केजरीवाल

Goa Polls 2022: केजरीवाल ने सत्तारूढ़ भाजपा पर सरकारी पदों को भरने के लिए रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए अपनी प्रेस वार्ता शुरू की और कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो गोवा में “अवसर की समानता” सुनिश्चित करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

Goa Polls 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोवा में 13 सूत्री एजेंडा पेश किया.

पणजी:

दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने अगले महीने होने वाले गोवा विधानसभा चुनावों (Goa Assembly Elections 2022) के लिए आज (रविवार, 16 जनवरी) पणजी में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का 13 सूत्री एजेंडा पेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में ईमानदारी और बेहतर ट्रैक रिकॉर्ड के 'सबूत' पेश किए हैं. केजरीवाल ने कहा कि इसका सर्टिफिकेट खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया जिनके आदेश से हमारे सहयोगियों के ठिकानों पर छापे पड़े लेकिन किसी घपले-घोटाले या गलत काम करने के सबूत नहीं मिल सके.

केजरीवाल ने सत्तारूढ़ भाजपा पर सरकारी पदों को भरने के लिए रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए अपनी प्रेस वार्ता शुरू की और कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो गोवा में “अवसर की समानता” सुनिश्चित करेगी.

Goa Assembly Elections: भाजपा 40 में से 38 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के इस दावे पर गोवा के युवाओं ने सवाल उठाए हैं और उनकी चिंता जायज है क्योंकि चुनाव से पहले सभी कहेंगे... 'हमारी पार्टी सबसे अच्छी है'.

Advertisement

उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "दिल्ली में हमने इसे साबित कर दिखाया है. पीएम मोदी ने ही इसका सर्टिफिकेट दिया है, जिन्होंने मुझ पर और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर सीबीआी और पुलिस के छापे मरवाए थे.. उन्होंने एक आयोग का भी गठन किया था. हमारी 400 फाइलों की जांच की गई लेकिन उन्हें एक भी गलती नहीं मिली..." 

Advertisement

'BJP अब जनता की पार्टी नहीं रही...' : गोवा विधानसभा चुनाव से पहले MLA माइकल लोबो ने दिया इस्तीफा

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, "तो... यह साबित करता है कि आप सबसे सजग और ईमानदार पार्टी है. अगर हमें गोवा में सरकार बनाने का मौका मिला तो मैं आपसे वादा करता हूं कि यहां एक ईमानदार सरकार होगी."

Advertisement

केजरीवाल अकेले विपक्षी नेता नहीं हैं जिन्होंने दावा किया है कि सत्तारूढ़ भाजपा आलोचकों और प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बनाने के लिए सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय सहित केंद्रीय जांच एजेंसियों का उपयोग कर रही है.

Advertisement

आंकड़ों से पता चलता है कि उनके पास एक वाजिब सवाल है क्योंकि पिछले महीने एनडीटीवी ने पाया कि 2014 में प्रधान मंत्री मोदी की पार्टी के सत्ता में आने के बाद से भाजपा के प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ केंद्र सरकार की एजेंसियों द्वारा छापेमारी की कार्रवाई में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है.

इन केंद्रीय एजेंसियों द्वारा बड़े पैमाने पर 570 विपक्षी नेताओं (परिवार के सदस्यों सहित) और आलोचकों को निशाना बनाया गया है, जबकि भाजपा, या उसके सहयोगियों से जुड़े केवल 39 व्यक्तियों को ही इन एजेंसियों की जांच का सामना करना पड़ा है.

पिछले साल अगस्त में सिसोदिया ने दावा किया था कि "आप नेताओं सहित" 15 लोगों की एक सूची, प्रधान मंत्री के आदेश पर तैयार की गई थी और उन्हें चुनाव से पहले केंद्रीय एजेंसियों द्वारा लक्षित किया जाना था. हालांकि, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने इसका खंडन करते हुए इन आरोपों को निराधार बताया था.