बिहार में 2016 में शराबबंदी लागू होने के बावजूद राज्य में शराब की बिक्री और तस्करी जारी है. पिछले 5 वर्षों में बिहार पुलिस ने लगभग दो करोड़ लीटर शराब जब्त की है जो हर दिन दस हजार लीटर से अधिक है. 2024 और 2025 में क्रमशः एक लाख बीस हजार और एक लाख पच्चीस हजार से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया.