सीबीआई की छापेमारी के बाद पी. चिदंबरम ने किया ट्वीट, तलाशी की टाइमिंग पर उठाए सवाल..

सीबीआई कार्ति चिदंबरम के खिलाफ एक नए केस की जांच कर रही है जिसमें उन पर वर्ष 2011 में चीनी नागरिकों को वीजा की सुविधा देने के लिए रिश्‍वत लेने का आरोप लगाया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सीबीआई की छापेमारी को लेकर पी चिदंबरम ने ट्वीट किया है
नई दिल्‍ली:

केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को रिश्‍वत लेने के नए मामले में कांग्रेस नेता और सांसद कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram')के घर और ऑफिस पर छापे मारे तो उनके पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम (P Chidambaram)ने इस तलाशी अभियान की टाइमिंग पर सवाल उठाया. सीबीआई ने चेन्‍नई, दिल्‍ली, मुंबई, पंजाब, कर्नाटक और ओडिशा में कार्ति से जुड़े परिसरों की तलाशी ली. अधिकारी, इसके साथ ही कार्ति और पी. चिदंबरम के दिल्‍ली स्थिति आधिकारिक आवास भी पहुंचे. सीनियर चिदंबरम यानी पी. चिदंबरम ने ट्वीट किया, "आज सुबह सीबीआई टीम ने चेन्‍नई में मेरे घर और दिल्‍ली में आधिकारिक आवास की तलाशी ली. टीम ने मुझे एक एफआईआर दिखाई जिसमें आरोपी के रूप में मेरा नाम नहीं है. तलाशी टीम को तलाशी में कुछ नहीं मिला, उसने कुछ भी जब्‍त नहीं किया. मैं कहना चाहता हूं कि इस तलाशी अभियान का टाइमिंग रोचक है."

सीबीआई कार्ति चिदंबरम के खिलाफ एक नए केस की जांच कर रही है जिन पर वर्ष 2011 में चीनी नागरिकों को वीजा की सुविधा देने के लिए रिश्‍वत लेने का आरोप लगाया गया था, इस समय उनके पिता (पी. चिदंबरम) देश के गृह मंत्री थे. कार्ति ने छापे की खबर को लेकर ट्वीट किया, "मैंने गिनती करना छोड़ दिया है, यह कितनी बार हुआ है. यह एक रिकॉर्ड होना चाहिए. "कार्ति के खिलाफ कई मामलों में जांच की जा रही है, जिसमें आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी से विदेश से 305 करोड़ रुपये प्राप्त करने का मामला भी शामिल है. उस वक्त उनके पिता पी चिदंबरम देश के वित्त मंत्री थे.

- ये भी पढ़ें -

* अभिषेक बनर्जी से ED की पूछताछ में सहयोग दें : SC का पश्चिम बंगाल सरकार को निर्देश
* MP: गुना में तीन पुलिसवालों की हत्या का आरोपी तीसरा शिकारी भी हुआ ढेर, जानें पूरा मामला
* गृहमंत्री अमित शाह की IAS के साथ फोटो शेयर करने पर बुरे फंसे फिल्ममेकर, पुलिस ने दर्ज किया केस

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के ठिकानों पर छापेमारी

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Election 2025: Muslim Vote Bank पर Tejashwi Vs Owaisi में टकराव | Bihar Election
Topics mentioned in this article