विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य (INS Vikramaditya) में आग लगने का खबहर आ रही है. विमानवाहक पोत में कर्नाटक (Karnataka) के करवर बंदरगाह में आग लग गई, जिस पर क्रू- मेंबर्स ने समय रहने काबू पा लिया. पोत पर ड्यूटी पर तैनात स्टाफ के एक सदस्य ने धुंआ निकलता देखा और इसकी जानकारी तुरंत अधिकारियों को दी. पोत के जिस हिस्से में आग लगी थी वहां सैनिकों के आवास हैं. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. भारतीय नौसेना ने इसके बारे में जानकारी दी है. मामले की जांत के लिए एक बोर्ड गठित किया गया है, जो मामले की जांत कर रिपोर्ट सौंपेगा.
यह युद्धपोत संशोधित कीव-श्रेणी का विमान वाहक युद्धपोत है इसे 2013 में रूस से खरीदा गया था जिसका नाम प्रसिद्ध सम्राट विक्रमादित्य के सम्मान में विक्रमादित्य रखा गया.आईएनएस विक्रमादित्य की कुल लंबाई 284 मीटर और इसकी 60 मीटर की अधिकतम बीम है जो तीन फुटबॉल के मैदान के बराबर है. 20 मंजिला इस युद्धोपत में 20 डेक हैं और इस पर लगभग 1600 कर्मियों की तैनात रहते हैं.
ये भी पढ़ें:
- सिद्धू मूसेवाला केस के दो संदिग्ध पुलिस मुठभेड़ में ढेर, अमृतसर के भकना कलानौर गांव में हुई मुठभेड़
- जनता ने तख्तियां दिखाने और नारेबाजी करने के लिए नहीं भेजा : संसद में हंगामे को लेकर स्पीकर ओम बिरला
- फैक्ट-चेकर ज़ुबैर को UP के सभी मामलों में अंतरिम ज़मानत, जानें - सुप्रीम कोर्ट में क्या-क्या हुआ
महाराष्ट्र : कैबिनेट मंत्री पद दिलाने के नाम पर 100 करोड़ मांगने वाले एक गिरोह को पुलिस ने पकड़ा