निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर बताया, उद्योग जगत के चार दिग्‍गजों ने 'अग्निपथ' के बारे में दी क्‍या राय...

सेना ने जुलाई से अग्निपथ योजना के तहत नौकरी के आकांक्षी युवाओं के लिए अनिवार्य ऑनलाइन पंजीकरण को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के शीष कारोबारियों का हवाला देते हुए सोमवार को ट्वीट किया
नई दिल्‍ली:

Agnipath Scheme: सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की ओर से लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर देश के कुछ राज्‍यों में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman)ने ट्वीट कर कहा कि शीर्ष कारोबारी इस योजना के पक्ष में हैं. गौरतलब है कि सेना ने जुलाई से अग्निपथ योजना के तहत नौकरी के आकांक्षी युवाओं के लिए अनिवार्य ऑनलाइन पंजीकरण को लेकर एक अधिसूचना जारी की है. वित्‍त मंत्री सीतारमण ने देश के शीष कारोबारियों का हवाला देते हुए सोमवार को ट्वीट में लिखा, "मोदी सरकार की ओर से सशस्र बलों को मजबूत करने और युवाओं को देश की सेवा का अवसर प्रदान करने के लिए लाई गई अग्निपथ योजना का उद्योग जगत के दिग्‍गज सराहना कर रहे हैं. "

JSW ग्रुप के चेयरमैन सज्‍जन जिंदल ने कहा है, "अग्निपथ योजना, अनुशासित टेलैंट पूल तैयार करेगी. युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए भारतीय सशस्र बलों से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती." महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट मकिया, "अग्निवीरों का अनुशासन और कौशल उन्‍हें प्रमुख रूप से रोजगार योग्‍य बना देगा. महिंद्रा ग्रुप ऐसे प्रशिक्षित, समक्षा, युवाओं को भर्ती का अवसर देने का स्‍वागत करता है."ग्रुप के हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने मसले पर ट्वीट करके योजना के प्रति समर्थन जताया है. हर्ष ने अपने ट्वीट में लिखा, "RPG group भी अग्निवीरों की नियुक्ति का अवसर देने का स्‍वागत करता है. मुझे आशा है कि अन्‍य कार्पोरेट भी इस "शपथ" को लेने के लिए हमारे साथ जुड़ेगे और हमारे युवाओं को भविष्‍य के प्रति आश्‍वासन देंगे. "

Advertisement

कांग्रेस पार्टी ने अग्निपथ को खतरनाक योजना करार दिया है. कई विपक्षी पार्टियों ने भी इस योजना को सरकार का नया ब्‍लंडर करार देते हुए इसे वापस लेने की मांग की है. उधर, योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि कई फैसले शुरुआत में अनुचित लग सकते हैं लेकिन बाद ये बाद में राष्‍ट्र निर्माण में मदद करते हैं.पीएम ने बेंगलुरू में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "कई फैसले वर्तमान में अनुचित लगते हैं लेकिन यह देश के निर्माण में मदगार बनेंगे." हालांकि उन्‍होंने अग्निपथ योजना का सीधे तौर पर कोई संदर्भ नहीं दिया.

Advertisement

* भारत में नए COVID-19 केसों में लगभग 1 फीसदी कमी, पिछले 24 घंटे में 12,781 मामले
* 'टूलकिट गैंग ने मेरे बयान को तोड़ा-मरोड़ा...', 'अग्निवीरो' पर टिप्पणी कर विवादों में घिरे BJP नेता का आरोप
* नीतीश की खामोशी से नाराज है सहयोगी भाजपा, अग्निपथ योजना के विरोध के निशाने पर है भाजपा

Advertisement

कांग्रेस का केंद्र के खिलाफ हल्‍लाबोल, माकन बोले- 'अग्निपथ' योजना के मुद्दे पर राष्‍ट्रपति से मिलेंगे

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Madarsa Board Act संवैधानिक या असंवैधानिक? Supreme Court का अहम फैसला आज