गणेश, हनुमान, राम दरबार... राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 2.0 की एक्सक्लूसिव तस्वीरें देखें

अयोध्या से भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की एक्सक्लूसिव तस्वीरें सामने आई है. राम मंदिर यज्ञ मंडप में सुबह से ही यज्ञ एवं हवन पूजन का कार्यक्रम प्रारम्भ हो गया और विधि विधान चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

अयोध्या फिर सज धज कर तैयार है और सरयू से लेकर राम मंदिर तक उत्सव का माहौल है. राम मंदिर में राम मंदिर के राम दरबार और परिसर के अन्य मंदिरों में देवताओं का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम चल रहा है. भव्य प्राण प्रतिष्ठा की एक्सक्लूसिव तस्वीरें सामने आई है. बता दें कि 3 जून से लेकर 5 जून तक राम दरबार सहित कई देवालयों की प्राण प्रतिष्ठा का विराट आयोजन किया जा रहा है.

 राम मंदिर : प्राण प्रतिष्ठा और कलश की तस्वीरें

राम मंदिर : हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा होगी.  

देवी-देवताओं के आठ मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा. यह समारोह 5 जून को गंगा दशहरा के दिन ख़त्म होगा.

 मंत्रों के जाप, राम रक्षा स्तोत्र, हनुमान चालीसा और अन्य भक्ति भजनों के साथ हवन-पूजन सहित अनुष्ठान होंगे. भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और भगवान हनुमान की मूर्तियों के साथ-साथ छह अन्य मंदिरों की मुख्य प्राण-प्रतिष्ठा 5 जून को होगी. 

अयोध्या में उत्सव का माहौल है. राम भक्तों में इस समारोह को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में जिन देवी-देवताओं की मूर्तियों की प्रतिष्ठा होगी, उनमें शिवलिंग, गणपति, हनुमान जी, सूर्य देव, भगवती, अन्नपूर्णा, शेषावतार और श्रीराम दरबार प्रमुख हैं.

शिव, गणेश, हनुमान, सूर्य, भगवती, अन्नपूर्णा और शेषावतार समेत विभिन्न देवताओं को समर्पित मंदिरों में आयोजित किये जाएंगे.

Featured Video Of The Day
Navratri 2025: गरबे पर क्यों मचा है सियासी तूफ़ान? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon