लोस चुनाव: तृणमूल नेता ने शुरुआती दो चरणों में हुए मतदान के सटीक आंकड़ों के लिए आरटीआई लगाई

तृणमूल सूत्रों ने बताया कि पार्टी इस मुद्दे पर निर्वाचन आयोग से मिलने पर भी विचार कर रही है. कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और तृणमूल ने लोकसभा चुनाव के शुरुआती दो चरणों हुए मतदान के अंतिम आंकड़े प्रकाशित करने में देरी को लेकर मंगलवार को निर्वाचन आयोग की आलोचना की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के शुरुआती दो चरणों के मतदान का सटीक आंकड़ा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नहीं करने को लेकर छिड़े विवाद के बीच, तृणमूल कांग्रेस नेता साकेत गोखले ने सूचना का अधिकार(आरटीआई) के तहत आवेदन दायर कर आयोग से मतदाताओं का विवरण मांगा है. तृणमूल से राज्यसभा सदस्य गोखले ने अपने आवेदन में निर्वाचन आयोग से शुरुआती दो चरण में जिन 102 संसदीय क्षेत्रों में चुनाव हुए हैं वहां के कुल मतदाताओं की संख्या, मतदान करने वालों की कुल संख्या और कुल मतदान को लेकर जानकारी मांगी है.

तृणमूल सूत्रों ने बताया कि पार्टी इस मुद्दे पर निर्वाचन आयोग से मिलने पर भी विचार कर रही है. कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और तृणमूल ने लोकसभा चुनाव के शुरुआती दो चरणों हुए मतदान के अंतिम आंकड़े प्रकाशित करने में देरी को लेकर मंगलवार को निर्वाचन आयोग की आलोचना की थी.

आयोग ने मंगलवार शाम 19 अप्रैल तथा 26 अप्रैल को पहले और दूसरे चरण का मतदान प्रतिशत सार्वजनिक किया था. निर्वाचन आयोग के मुताबिक पहले चरण में 66.14 फीसदी और दूसरे चरण में 66.71 फीसदी मतदान हुआ.

हालांकि, विपक्षी दल मतदाताओं की सटीक संख्या सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं.लोकसभा चुनाव के लिए मतदान सात चरणों में हो रहा है. दो चरणों के संपन्न होने के बाद अब सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होना बाकी है. मतगणना चार जून को होगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा
Topics mentioned in this article