असम में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी, पहली बार EVM से हो रही वोटिंग

इस बार राज्य के निकाय चुनावों  में पहली बार EVM का इस्तेमाल हो रहा. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
 मतों की गिनती नौ मार्च को होगी. 
गुवाहाटी:

असम (Assam) में रविवार को असम में 80 नगर निकायों के 977 वार्ड में सुबह 8 बजे मतदान शुरु हो गये है. आज के इस चुनाव में 16 लाख से अधिक मतदाता  2,532 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें 8.32 लाख पुरुष, 8.41 लाख महिलाएं और 17 ट्रांसजेंडर शामिल हैं.  इस पुरे चुनाव की ख़ास बात ये है कि इस बार राज्य के निकाय चुनावों  में पहली बार EVM का इस्तेमाल हो रहा. इन चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने सबसे अधिक (825) उम्मीदवार उतारे हैं.  जबकी  कांग्रेस ने 706 उम्मीदवार मैदान में है. इसके अलावा  बीजेपी की सहयोगी पार्टी असम गण परिषद (एजीपी) के 243 प्रत्याशी हैं.  

असम में हाल में हुए उपचुनाव में चुने गए पांच नए विधायकों ने शपथ ली

असम नगरपालिका चुनाव पर कामरूप के प्रिसाईडिंग अफ़सर (Presiding Officer) चंदन कलिता ने कहा, "पहली बार इन चुनावों में मतपत्रों के बजाय ईवीएम का इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement

इसे भी पढें: असम : BJP के रूपज्योति कुर्मी मरियानी सीट से जीते, कांग्रेस का 30 साल पुराना गढ़ ढहा

Advertisement

उन्होने कहा -पूरे राज्य में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं और मतों की गिनती नौ मार्च को होगी. 

असम के मुख्यमंत्री का राहुल गांधी पर तीखा हमला, 'सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने का क्या हक?'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi's Attack On Mohan Bhagwat: RSS पर राहुल गांधी का अटैक, बोले- संविधान का अपमान किया
Topics mentioned in this article