दिल्ली शराब घोटाले में ED ने छापेमारी के बाद BRS नेता के कविता को किया गिरफ्तार

भारत राष्‍ट्र समिति की नेता के कविता के हैदराबाद स्थित घर पर आज ईडी ने छापेमारी की थी, जिसके बाद उन्‍हें गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली शराब घोटाले में ED ने छापेमारी के बाद BRS नेता के कविता को किया गिरफ्तार
के कविता ED के समन भेजने के बावजूद पूछताछ के लिए नहीं पहुंची थीं. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली शराब नीति मामले (Delhi Liquor Policy case) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत राष्‍ट्र समिति की नेता के कविता (K Kavitha) को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है. के कविता के हैदराबाद स्थित घर पर आज ही ईडी ने छापेमारी की थी, जिसके कुछ घंटों के बाद उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया. कविता ने ईडी के कुछ समन नजरअंदाज किए थे. इसी के बाद ईडी ने उनके घर पर छापेमारी की थी. गिरफ्तारी के वक्‍त कविता के भाई और तेलंगाना के पूर्व मंत्री केटी रामा राव और ईडी के अधिकारियों की टीम के बीच जमकर बहस हुई. 

के कविता तेलंगाना में विधान परिषद की सदस्य हैं और पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी हैं. उनसे ईडी इस मामले में पहले भी पूछताछ कर चुकी है. हालांकि वह इस साल कम से कम दो बार समन के बावजूद पूछताछ के लिए पेश नहीं हुई. 

कविता को ऐसे वक्‍त में गिरफ्तार किया गया है, जब लोकसभा चुनाव में कुछ ही हफ्तों का वक्‍त बचा है और तेलंगाना में कांग्रेस सरकार के 100 दिन पूरे हुए हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज शाम हैदराबाद के उपनगर मल्काजगिरी में एक रोड शो करने का भी कार्यक्रम है.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने बीआरएस नेता को बुधवार तक के लिए पूछताछ से छूट दी थी. शुक्रवार को मामले में एजेंसी के समन के खिलाफ उनकी याचिका पर भी सुनवाई की. इस मामले में अगली सुनवाई मंगलवार को होगी.

Advertisement

कैमरे के सामने ED को लेकर बोले केटी रामा राव

हैदराबाद स्थित घर के वीडियो में केटी रामा राव को ईडी अधिकारी के बीच बहस देखी जा सकती है. कैमरे के सामने केटी रामा राव वह एक अधिकारी का नाम लेते हैं और दस्‍तावेज दिखाते हुए ईडी को लेकर कहते हैं, "मैडम भानु प्रिया मीना कहती हैं कि तलाशी पूरी हो गई है और गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है, लेकिन उनके पास ट्रांजिट वारंट नहीं है. अब वह कहती हैं कि परिवार अंदर नहीं आ सकता?"

Advertisement

के कविता के घर के 43-सेकंड के वीडियो में केटीआर और जांच एजेंसी टीम को आमने-सामने होते दिखाया गया है. दोनों पक्ष वीडियो बनाते और एक दूसरे का विरोध करते देखे जा सकते हैं.  

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट को दिए वादे के उल्‍लंघन का आरोप 

राव ने अधिकारियों पर एजेंसी द्वारा सुप्रीम कोर्ट को दिए गए वादे का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और कहा, "आप गंभीर संकट में हैं." इस पर एक ईडी के एक अधिकारी को यह कहते सुना गया कि आपके पास कानूनी रास्‍ते हैं. 

ये भी पढ़ें :

* दिल्ली शराब नीति घोटाला: के कविता की अंतरिम राहत को बार-बार नहीं बढ़ा सकते- सुप्रीम कोर्ट
* "बिलकुल कोई लॉजिक नहीं..." : दिल्ली शराब नीति मामले में CBI के समन पर BRS नेता के कविता
* तेलंगाना : कविता ने योजना की शुरुआत के लिए प्रियंका को आमंत्रित करने पर सरकार पर निशाना साधा

Featured Video Of The Day
Rama Navami Controversy: West Bengal में रामनवमी को लेकर BJP और TMC आमने-सामने | Hot Topic
Topics mentioned in this article