हार पर हार मिलने के कारण हताश कांग्रेस की बौखलाहट बढ़ गई : जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तेलंगाना में कहा- ''राहुल गांधी जी, आप अहंकार में जी रहे हैं. अपकी समझदारी छोटी है, अहंकार बड़ा है. रस्सी जल गई है, बल नहीं गया है.''

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तेलंगना में एक सभा को संबोधित किया.
नई दिल्ली:

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज कहा कि, कांग्रेस परेशान है क्योंकि वह अपनी योजनाओं और कार्यों के कारण हार रही है. कांग्रेस ने ओबीसी समुदाय का अपमान किया है. राहुल गांधी ने माफी मांगने से भी इनकार कर दिया. ओबीसी समुदाय और देश राहुल गांधी को कभी माफ नहीं करेगा.

जेपी नड्डा तेलंगाना के दौरे पर हैं. उन्होंने वहां कहा कि, ''मैं तेलंगाना में आया हूं, जहां आप लोगों ने कांग्रेस का सूपड़ा पहले ही साफ कर दिया है. कांग्रेस नाम की चीज यहां रही ही नहीं. आज कांग्रेस हताशा में है, अपनी नीतियों के कारण, अपने कार्यों के कारण उसे हार पर हार मिल रही है. इसलिए वह हताशा में है. उसकी बौखलाहट बढ़ गई है. वह मानसिक दीवालियेपन पर है.'' 

'शब्दों की गरिमा भी भूल गई कांग्रेस' 
उन्होंने कहा कि, ''कांग्रेस शब्दों की गरिमा भी भूल गई है. इसकी भी चिंता नहीं है कि शब्द कौन से बोलने चाहिए. कहते हैं, मोदी तेरी कब्र खुदेगी..क्या शब्दावली है..उस पार्टी की भाषा देखिए जिसका एक राष्ट्रीय चरित्र है. वह सिमटते- सिमटते सिकुड़ गई है. आज बैखला रहे हैं. वे यह तब कह रहे हैं जब नार्थ-ईस्ट से लेकर कच्छ तक, जम्मू-कश्मीर से लेकर केरल तक जनता आतुर होकर बोल रही है, मोदी आपका कमल खिलेगा...''

जेपी नड्डा ने कहा कि, ''राहुल जी अहंकार में चूर हैं, कहते हैं मैं माफी नहीं मांगता. समाज के प्रति उनका नजरिया क्या है, और विशेषकर पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग के प्रति उनका नजरिया क्या है? ओबीसी के प्रति नजरिया क्या है? अपमानजनक शब्दों का उपयोग करना. यह कैसी पार्टी है और यह कैसे नेता हैं?'' 

'रस्सी जल गई है, बल नहीं गया'
उन्होंने कहा कि, ''जिन लोगों ने देश के विकास में अपना सर्वस्व लगाया, समाज को आगे खड़ा करने में अपना योगदान दिया, उस समुदाय विशेष को जातिसूचक शब्दों के साथ अपमान की भाषा बोली. कोर्ट ने बोला माफी मांगो, तो कहा मैं माफी नहीं मांगता. कोर्ट सजा दे तो बोलना कि हमारे साथ अन्याय हो गया. राहुल गांधी जी, आप अहंकार में जी रहे हैं. अपकी समझदारी छोटी है, अहंकार बड़ा है. रस्सी जल गई है, बल नहीं गया है.''

Advertisement

नड्डा ने कहा कि, ''हिंदुस्तान की जनता सब कुछ देख रही है. जनता जानती है कि किस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश, प्रदेश आगे बढ़ा है. तेलंगाना के विकास के लिए किस तरीके से मोदी जी ने काम किया है. कांग्रेस से कहना चाहूंगा कि ओबीसी समाज और भारत देश आपको कभी माफ करने वाला नहीं है.''

ये भी पढ़ें:-

आम आदमी पार्टी का 'मोदी हटाओ देश बचाओ' अभियान शुरू, दिल्ली में सभा आयोजित

दिल्ली आबकारी नीति: ईडी मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई टली

Featured Video Of The Day
Bihar Accident: नशे में धुत्त पिकअप चालक ने कुचले एक दर्जन से ज्यादा लोग, 5 की मौत |Damdaha
Topics mentioned in this article