प्रधानमंत्री हाउस के ऊपर उड़ता दिखाई दिया ड्रोन, मामले की जांच में जुटी पुलिस

सुबह 5 बजे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी ने दिल्ली पुलिस को इस बारे में जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जब पुलिस ने देखा तो ड्रोन नहीं दिखा.

Advertisement
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रधानमंत्री हाउस के ऊपर ड्रोन उड़ने की खबर सामने आई है. सुबह 5 बजे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी ने दिल्ली पुलिस को इस बारे में जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जब पुलिस ने देखा तो ड्रोन नहीं दिखा.  दरअसल पीएम हाउस नो फ्लाइंग जोन के तहत आता है. ऐसे में पुलिस इस जांच में जुटी है कि आखिर नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन कौन उड़ा रहा था, या फिर ये ड्रोन इस इलाके में कैसे पहुंचा. 

हालांकि, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, "आस-पास के इलाकों में गहन तलाशी ली गई, लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली. हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष (एटीसी) से भी संपर्क किया गया, उन्हें भी पीएम आवास के पास ऐसी कोई उड़ने वाली वस्तु नहीं मिली."

ये भी पढ़ें : "परिवार में कोई मतभेद नहीं": भतीजे अजित पवार की बगावत पर NDTV से बोले शरद पवार

ये भी पढ़ें : यूपी एटीएस ने हिंदू व्यक्ति का धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी तीन लोगों को किया गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
Adani Group के ख़िलाफ़ Hindenburg की साज़िश का पर्दाफ़ाश | Khabron Ki Khabar | NDTV India