संसद में हंगामे के कारण अब तक 143 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है. इस बीच TMC के लोकसभा सांसद कल्याण बनर्जी के राज्यसभा सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) की मिमिक्री का मुद्दा भी तूल पकड़ता जा रहा है. राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को कहा, "मेरी बात सुन लीजिए. जगदीप धनखड़ (Dhankhar Amid Mimicry Row) की कितनी बेइज्जती करो, मुझे कोई चिंता नहीं है. लेकिन भारत के उपराष्ट्रपति के पद की गरिमा को बनाए रखिए. उपराष्ट्रपति के ऑफिस का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा." धनखड़ ने मल्लिकार्जुन खरगे और दिग्विजय सिंह से कहा कि आपकी चुप्पी मेरे कानों में गूंज रही है.
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले सभापति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह से कहा, "आप लोग अनुभवी नेता हैं. आप मेरी बात मेरी पीड़ा सुनना नहीं चाहते. आप कहते हो 138 साल पुरानी पार्टी है. क्या हुआ? आपको सब पता है. आपकी चुप्पी मेरे कानों में गूंज रही है. खरगे जी की चुप्पी मेरे कानों में गूंज रही है. वह लीडर ऑफ अपोजिशन हैं, कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. सबको पता है कि क्या कुछ हो रहा है. आपको अंदाजा होना चाहिए कि कोई व्यक्ति वीडियोग्राफी करके आनंद लेता है, मजे करता है.... इसका क्या मतलब होता है. यह संस्कार हैं क्या अपने? यहां तक स्तर आ गया है क्या?"
संसद परिसर में उपराष्ट्रपति की नकल उतारने के मामले में TMC सांसद के खिलाफ पुलिस में शिकायत
खुद की परवाह नहीं करता
सभापति जगदीप धनखड़ की बात पर दिग्विजय सिंह ने कुछ कहना चाहा, लेकिन सभापति ने कहा मेरी बात सुन लीजिए. जगदीप धनखड़ की कितनी बेइज्जती करो, मुझे कोई चिंता नहीं है. भारत के उपराष्ट्रपति की, किसान समाज की, मेरे वर्ग का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा. मैं पूरी आहुति दे दूंगा हवन में. मैं खुद की परवाह नहीं करता."
मिमिक्री मामले से आहत जगदीप धनखड़ के सम्मान में राज्यसभा में एक घंटे तक खड़े रहे NDA के सांसद
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताई आपत्ति
इस पूरे मामले को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्षी सांसदों की आलोचना की है. राष्ट्रपति ने संसद में उपराष्ट्रपति के अपमान को गलत बताया है. बीजेपी भी विपक्ष को घेर रही है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति को किया फोन
इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने इसी मुद्दे पर उपराष्ट्रपति धनखड़ को फोन किया. उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सोशल मीडिया X पर लिखा, "पीएम मोदी ने मुझे फोन किया था. उन्होंने कुछ सांसदों के संसद में आपत्तिजनक व्यवहार को लेकर दुख जताया."
टीएमसी सांसद ने जताया खेद
उपराष्ट्रपति की मिमिक्री करने वाले टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने सफाई दी है. कल्याण बनर्जी ने कहा है कि उनका किसी को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. उन्होंने मिमिक्री को एक आर्ट करार दिया. बनर्जी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने संसद के अंदर विपक्षी नेताओं की नकल उतारी थी. उन्होंने यह भी कहा है कि वह राज्यसभा सदस्य नहीं हैं. उन्हें नहीं पता कि धनखड़ उच्च सदन में कार्यवाही कैसे करते हैं. बता दें कि कल्याण बनर्जी पश्चिम बंगाल की श्रीरामपुर लोकसभा सीट से टीएमसी सांसद हैं.
"मेरी जाति पर भी हमला हुआ लेकिन...": जगदीप धनखड़ के 'अपमान' को लेकर हुए विवाद पर खरगे