UP : 'अखिलेश यादव बौखलाए हुए...' : चंदौली की घटना पर सपा के वार पर केशव मौर्य का पलटवार

परिजनों के आरोप पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच हो रही है. मामला दर्ज कर लिया गया है. अगर इस मामले में पुलिस दोषी होगी तो उस पर भी कार्रवाई होगी. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना
वाराणसी:

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चंदौली की घटना पर दुःख जताया. बताते चलें कि उत्तर प्रदेश पुलिस पर दबिश के दौरान एक युवती की पीट कर हत्या करने का आरोप लगा है. चंदौली जिले में एक परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को पुलिस ने इस कदर पीटा कि उसकी मौत हो गई. परिजनों के आरोप पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच हो रही है. मामला दर्ज कर लिया गया है. अगर इस मामले में पुलिस दोषी होगी तो उस पर भी कार्रवाई होगी. 

उन्होंने बताया कि तत्काल प्रभाव से संबंधित थाने के इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया है. वहीं इस मामले में सपा नेता अखिलेश यादव के द्वारा यूपी की पुलिस पर लगाए गए आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव बौखलाए हुए हैं. यदि कोई पुलिस वाला गलत करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. अगर अपराधियों को पकड़ने के लिए कोई पुलिस गई है और उस दौरान ऐसी घटना होती है तो वह दुःखद है. 

जानकारी के अनुसार रविवार शाम पुलिस की एक टीम बालू के अवैध कारोबारी को पकड़ने के लिए गांव पहुंची थी. आरोपी घर पर नहीं था. इस दौरान आरोपी की 19 साल की बेटी घर में थी जिसकी पुलिस के द्वारा पिटाई की गयी. खबर के अनुसार एक अन्य लड़की भी इस पिटाई में घायल हो गयी जिसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद गांव वालों ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया. पुलिस टीम का एक सिपाही गांव वालों के गिरफ्त में आ गया. जिसकी गांव वालों की तरफ से जमकर पिटाई कर दी गयी. घटना के बाद गांव पहुंचे डीएम और एसपी ने घायल युवती का बयान दर्ज किया है. 

ये भी पढ़ें-

ये भी देखें-क्या है यूनिफॉर्म सिविल कोड और क्यों बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाया है?

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | New York Mayor Zohran Mamdani ने Umar Khalid पर दिया बयान, छिड़ा संग्राम!
Topics mentioned in this article