दिल्ली : बांग्लादेश VS श्रीलंका मैच से पहले ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, आज इन रास्‍तों पर जानें से बचें 

दिल्ली यातायात पुलिस के मुताबिक, ‘‘बहादुरशाह जफर मार्ग और जेएलएन मार्ग पर यातायात की पाबंदियां रहेंगी. दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक किसी भी भारी वाहन और बसों के संचालन की अनुमति नहीं होगी.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सोमवार दोपहर 12 बजे से आधी रात तक शहर के कुछ हिस्सों में यातायात की पाबंदियां रहेंगी. (फाइल)
नई दिल्ली :

दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच क्रिकेट विश्व कप मैच के मद्देनजर सोमवार को दोपहर 12 बजे से आधी रात तक शहर के कुछ हिस्सों में यातायात की पाबंदियां रहेंगी. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. दिल्ली यातायात पुलिस ने रविवार को एक परामर्श जारी किया, जिसमें कहा गया कि छह नवंबर को राजघाट से आईपी फ्लाईओवर तक बहादुरशाह जफर मार्ग, जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) मार्ग और रिंग रोड पर किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं होगी. 

इसमें कहा गया, ‘‘बहादुरशाह जफर मार्ग और जेएलएन मार्ग पर यातायात की पाबंदियां रहेंगी. दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक किसी भी भारी वाहन और बसों के संचालन की अनुमति नहीं होगी.''

परामर्श में कहा गया है कि यात्रियों को राजघाट से जेएलएन मार्ग, कमला मार्केट चौराहे से राजघाट तक जेएलएन मार्ग, तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक आसफ अली रोड, और रामचरण अग्रवाल चौक (आईटीओ) से दिल्ली गेट तक बहादुरशाह जफर मार्ग का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. 

ये भी पढ़ें :

* दिल्‍ली हाईकोर्ट ने स्‍वतंत्रता सेनानी को 40 साल बाद दिलाया हक, कहा - आजादी के लिए लड़ने वालों के प्रति असंवेदनशीलता पीड़ादायक
* दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण पर SC का बड़ा दखल, 5 राज्यों से पूछा-क्या कदम उठाए, बताइये?
* महुआ मोइत्रा द्वारा दायर मानहानि मामले में दिल्‍ली हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 5 दिसंबर को...

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Liquor Scam: LG ने ED को दी मुकदमा चलाने की मंजूरी, AAP और BJP ने क्या कहा?