बेटे को स्कूल से लाने गए थे पिता, सांड ने कर दिया हमला; इलाज के दौरान मौत

सोशल मीडिया पर सांड के हमले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले सांड सुभाष कुमार झा पर सामने से हमला करता है. फिर उसके चेहरे और छाती पर बार-बार अटैक करता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दक्षिणी दिल्ली में एक स्कूल के बाहर सांड के हमले से एक शख्स की मौत हो गई. घटना के वक्त शख्स अपने बेटे को स्कूल से लाने गया था. मामला बीते गुरुवार को कालकाजी एक्सटेंशन का है. यहां सेंट जॉर्ज स्कूल के बाहर अपने बेटे का इंतजार कर रहे सुभाष कुमार झा (42) पर अचानक सांड ने हमला कर दिया था.

सोशल मीडिया पर सांड के हमले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले सांड सुभाष कुमार झा पर सामने से हमला करता है. फिर उसके चेहरे और छाती पर बार-बार अटैक करता है. वीडियो में उनके बेटे को मदद के लिए चिल्लाते हुए देखा जा सकता है. सांड के हमले में सुभाष कुमार बुरी तरह से जख्मी हो जाते हैं.    

इस दौरान कुछ राहगीर मदद के लिए आगे आए. राहगीरों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचा, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि सांड के हमले में सुभाष झा की पसलियों में कई फ्रैक्चर हुए थे और उसके सिर पर चोटें आई थीं. सुभाष कुमार मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे. दिल्ली में वह लोन एजेंट के रूप में काम करते थे. 

कुछ स्थानीय लोगों ने कहा कि इलाके में पहले भी जानवरों के ऐसे हमले होते रहे हैं, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. 
लोगों ने आवारा मवेशियों की समस्या के लिए इलाके में चल रही अवैध डेयरियों को जिम्मेदार ठहराया.

ये भी पढ़ें:-

Shocking Video: आवारा सांड ने बुजुर्ग महिला को उठाकर पटका, दादी को बचाने के लिए नन्हें पोते ने लगा दी जान की बाजी

Advertisement

स्कूटी सवार लड़कियों पर गुस्सैल सांड ने बोला धावा, गाड़ी छोड़ जान बचाकर उल्टे पैर भागीं

रेलवे ट्रैक पर सांड ने मचाया आतंक, अमेरिका के न्यू जर्सी से न्यूयॉर्क के बीच बंद करनी पड़ी ट्रेन सेवा

क्रिकेट मैच के दौरान अचानक मैदान में घुस आया सांड, बल्लेबाज से लेकर अंपायर तक सब उल्टे पांव भागने को हुए मजबूर

Advertisement
Featured Video Of The Day
SCO Summit 2024: Nawaz Sharif के न्योते के पीछे कितनी होगी नीयत
Topics mentioned in this article