दिल्ली सरकार ने 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी घोषित की, LG ने भी दी मंजूरी

22 जनवरी को दिल्‍ली सरकार ने प्रदेश में आधे दिन का अवकाश घोषित किया है. इसे दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना ने मंजूरी दे दी है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
दिल्‍ली में आधे दिन की छुट्टी का प्रस्‍ताव मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भेजा था. (फाइल)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा के मद्देनजर दिल्‍ली में आधे दिन का अवकाश
22 जनवरी को दिल्‍ली के सरकारी कार्यालयों में अवकाश की घोषणा
सीएम केजरीवाल के प्रस्‍ताव को उपराज्‍यपाल ने मंजूरी दी
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली सरकार (Delhi Government) ने 22 जनवरी को दिल्‍ली में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है. अयोध्‍या (Ayodhya) में 22 जनवरी को होने वाली राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा (Ram mandir Pran Pratishtha) के मद्देनजर छुट्टी की घोषणा की गई है. छुट्टी का प्रस्‍ताव मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की ओर से भेजा गया था, जिसे दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना ने मंजूरी दे दी. बता दें कि कई राज्‍य सरकारें इस दिन पहले ही अपने यहां छुट्टी का ऐलान कर चुकी हैं. 

राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा के मौके पर 22 जनवरी को दिल्ली सरकार के सभी कार्यालयों, यूएलबी, स्वायत्त निकायों आदि में आधे दिन का अवकाश रहेगा. 

Advertisement
ये राज्‍य भी कर चुके हैं छुट्टी का ऐलान 

इससे पहले कई राज्‍य सरकारों ने अपने-अपने राज्‍यों में छुट्टी का ऐलान किया है. इनमें महाराष्ट्र तथा केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और पुडुचेरी ने 22 जनवरी को पूरे दिन का सरकारी अवकाश घोषित किया है, जबकि गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा और हरियाणा में सोमवार को कार्यालय एवं संस्थान आधे दिन बंद रहेंगे.  

Advertisement
PM मोदी का कार्यक्रम भी आया सामने 

राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्‍य यजमान होंगे. पीएम मोदी के अयोध्‍या में 22 जनवरी के कार्यक्रम की डिटेल भी सामने आ गई है. पीएम मोदी 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा और पूजा करेंगे. दोपहर एक बजे सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद दोपहर सवा दो बजे कुबेर टीला पर शिव मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* Video: भव्य उद्घाटन से पहले अयोध्या के राम मंदिर की एक झलक
* घर बैठे देखें भगवान राम की अब तक की यात्रा, श्रीमद रामायण में जानें कब-कहां उठा पाएंगे लुत्फ
* 22 जनवरी को अयोध्या में PM मोदी, पहले कौन सी पूजा करेंगे, देखें पूरे कार्यक्रर्म की डिटेल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai में जिस ED Office में लगी आग उसमें चल रही है कई राजनेताओं के खिलाफ जांच
Topics mentioned in this article