"चुनाव पास आ रहे हैं, इसलिए विपक्ष के नेताओं पर..." : सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बोले तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने विपक्षी दलों से अपील की थी कि सभी दलों को एकताबद्ध होकर इन संस्थाओं क स्वायत्त चरित्र की बहाली का आंदोलन करना चाहिए. बता दें कि तेजस्वी यादव समेत लालू परिवार के कई सदस्य सीबीआई जांच की जद में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
तेजस्वी यादव ने केंद्र पर साधा निशाना.
पटना:

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार में डिप्टी सीएम और शिक्षा-आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) आबकारी नीति घोटाला (Delhi New Excise Policy) में फंस गए हैं. रविवार को आठ घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई ने आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सिसोदिया को पेश किया और अदालत से उनकी 5 दिन की कस्टडी मांगी है. इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी देशभर में विरोध-प्रदर्शन कर रही है. वहीं, विपक्ष के नेताओं का रिएक्शन भी आ रहा है. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव नजदीक आ रहे हैं, ऐसे में विपक्ष के नेताओं पर ऐसी कार्रवाई होती रहेगी.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा, 'जो असल मुद्दा था, उस ओर सीबीआई का ध्यान ही नहीं है. आबकारी नीति को लेकर जांच की मांग हो रही थी. हमने तो कई बार कहा है कि किस प्रकार से एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है. सिसोदिया को लेकर कोई हैरानी वाली बात नहीं है. अभी जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जाएंगे, विपक्ष के नेताओं पर ऐसी कार्रवाई होती रहेगी.'

Advertisement

इससे पहले तेजस्वी यादव ने रविवार को ट्वीट किया था, 'दिल्ली के शिक्षा मंत्री की गिरफ्तारी आश्चर्यजनक नहीं है. बीजेपी के शासन में अभी सीबीआई-ईडी जैसी संस्थाएं स्वायत्त नहीं रही. बल्कि ये बीजेपी की आनुषांगिक संगठन बन चुकी हैं.'

Advertisement

तेजस्वी यादव ने विपक्षी दलों से अपील की थी कि सभी दलों को एकताबद्ध होकर इन संस्थाओं क स्वायत्त चरित्र की बहाली का आंदोलन करना चाहिए. बता दें कि तेजस्वी यादव समेत लालू परिवार के कई सदस्य सीबीआई जांच की जद में हैं.

Advertisement

बता दें कि सीबीआई ने बताया कि सिसोदिया से 8 घंटे तक पूछताछ की गई. सिसोदिया से शराब नीति, दिनेश अरोड़ा से सिसोदिया के कनेक्शन के बारे में सवाल किए गए. सिसोदिया ने कई फोन कॉल्स भी किए हैं. कई फोन सेट भी नष्ट किए. उनकी डिटेल्स के आधार पर सिसोदिया से सवाल पूछे गए.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

मनीष सिसोदिया के मामले से जुड़े लेटेस्ट अपडेट प्वाइंट्स में जानें

केजरीवाल बोले -ज्यादातर CBI अधिकारी गिरफ्तारी के खिलाफ तो मनोज तिवारी ने कहा- 'आप फेक न्यूज फैलाते हैं'

आबकारी नीति केस में मनीष सिसोदिया की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई पूरी, अदालत ने फैसला रखा सुरक्षित


 

Featured Video Of The Day
Gurugram Bar Blast: Lawrence Bishnoi Gang अब बंदूक से नहीं बम से कारोबारियों को डरा रहा है