दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना से एक भी मौत नहीं, दर्ज हुए 49 नए मामले

दिल्ली में लगातार कोरोना महामारी का ग्राफ कम होता जा रहा है. दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Delhi Covid-19 Update: बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 49 नए मामले. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना महामारी की रफ्तार लगातार कम होती दिखाई दे रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे में 49 नए मामले सामने आए हैं. राहत की बात यह है कि दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार दूसरे दिन शून्य रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में वर्तमान में कोरोना संक्रमण दर 0.07 फीसदी है. दिल्ली के सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 502 है. वहीं, होम आइसोलेशन में 179 मरीज इलाजरत हैं.

Delhi Crime: बीमा पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी रैकेट का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार

स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी है. महामारी से रिकवरी दर 98.22 फीसदी है. 24 घंटे में सामने आए 49 केस के बाद अब तक कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 14,36,938 पर पहुंच गया है. वहीं, 24 घंटे में 41 कोरोना संक्रमित मरीजों ने बीमारी को मात दी है. अब तक कुल ठीक हुए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14,11,368 हो गई है.

Delhi Crime News: ओपन पार्क में जिम को लेकर खूनी लड़ाई, युवक की हत्या

वहीं, 24 घंटे में 71,348 कोरोना टेस्ट किए गए हैं, जिसके बाद कुल कोरोना टेस्ट का आंकड़ा 2,44,72,140 हो गया है. 48,877 RTPCR टेस्ट हुए हैं और 22,471 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 258 हैं. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना मृत्यु दर 1 प्रतिशत है.

Featured Video Of The Day
Pakistan से War पर Army Chief Lieutenant General Upendra Dwivedi का बहुत बड़ा बयान आया सामने
Topics mentioned in this article