महाराष्ट्र में मंदिरों को न खोलने और दही हांडी जैसे उत्सवों (Dahi Handi Utsav) पर रोक के खिलाफ बीजेपी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (BJP-MNS) ने आक्रामक रुख अपना लिया है. बीजेपी ने सीधे उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackrey) सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. महाराष्ट्र सरकार की पाबंदी के बावजूद कई जगहों पर आज दही हांडी उत्सव मनाने और मटकी फोड़ने (Matki Fod) कार्यक्रमों का ऐलान हुआ है. इससे सरकार और विपक्षी दलों के बीच ठन गई है. BJP ने मंदिरों को न खोले जाने को लेकर मंदिरों में शंखनाद कार्यक्रम का भी ऐलान किया था.
महाराष्ट्र में दही हांडी को लेकर राजनीति तेज़, सरकार ने की नहीं मनाने की अपील, बीजेपी मनाने पर अड़ी
मुंबई और महाराष्ट्र में मंगलवार को भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के दूसरे दिन दही हांडी उत्सव मनाया जाता है. महाराष्ट्र भर में उत्साह से गोविंदा की टोलियां मानव पिरामिड बनाकर मटकी फोड़ते हैं. लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस साल भी ठाकरे सरकार ने दही हांडी उत्सव पर पाबंदी लगा दी है. इसे लेकर दही हांडी मंडल, एमएनएस और बीजेपी में नाराजगी है. हालांकि कुछ जगहों पर जबरदस्ती दही हांडी आयोजन की घोषणा की है.
Raveena Tandon की बेटी ने मनाई Dahi Handi, मटकी फूटते ही उठाने लगीं चॉकलेट- Viral हुआ Video
इसकी वजह से कल से ही मुंबई पुलिस ने एमएनएस और बीजेपी के नेताओ को 149 की नोटिस देना शुरू किया है और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. लेकिन इसके बाउजूद ठाणे में एम एन एस ने रात में ही मटकी फोड़ कर दही हांडी उत्सव मनाया. वहीं बीजेपी के विधायक राम कदम का कहना है कि रात से उनके घर के नीचे पुलिस का पहरा लगा दिया गया है.
कदम ने दावा किया है कि सरकार चाहे जितना पुलिस लगा ले हम राधा कृष्ण की मूर्ति लेकर घाटकोपर पुलिस थाने जाएंगे. राम कदम ने ये भी आरोप लगाया कि ठाकरे सरकार हिंदुओ पर तो प्रतिबंध लगाती है लेकिन दूसरे धर्मो के लिए रात में मंत्रालय खोलती है. राम कदम ने शिवसेना को सोनिया सेना भी बताया है.