2 years ago
नई दिल्ली:

अरब सागर से उठा चक्रवात ‘बिपारजॉय' (Cyclone Biparjoy) बुधवार को गुजरात के कच्छ क्षेत्र और इससे सटे दक्षिण पाकिस्तान की ओर मुड़ने को तैयार है. इस प्रक्रिया में यह थोड़ा कमजोर हो रहा है, लेकिन इससे अभी भी तूफानी लहरों, तेज हवाओं और भारी बारिश का खतरा बना हुआ है.दक्षिण पूर्वी अरब सागर में छह जून को बनने के बाद से, ‘बिपारजॉय' लगातार उत्तर की ओर बढ़ते हुए मजबूत हो रहा था और 11 जून को यह अत्यंत प्रचंड चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया था जिसकी हवाओं की रफ्तार 160 किमी प्रति घंटे से अधिक के आंकड़े की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन एक दिन बाद इसकी तीव्रता कम हो गई थी.

अनुमान है कि गुजरात में इसके तट से टकराने के दौरान 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चल सकती हैं. गुजरात में NDRF की टीमों को मुस्तैद रखा गया है. राज्य में एक विस्तृत निकासी योजना बनाई गई है और प्रशासन ने हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.

मौसम विभाग के डीजी डॉ. एम मोहापात्रा ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि 6 तारीख के बाद तीन से चार बार साइक्लोन अपनी दिशा बदल चुका है. अगले 1 से 2 दिन में इसकी दिशा एक से दो बार और बदलने का पूर्वानुमान है. उन्होंने कहा कि तूफान से आशंका है कि काफी अधिक नुकसान हो सकता है. गुजरात में कच्छ, देवभूमि द्वारका, जामनगर जिलों में 15 जून को 20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश हो सकती है. आमतौर पर इन इलाकों में इतनी अधिक बारिश नहीं होती. इसलिए इससे निचले इलाकों में बाढ़ आने की आशंका है.

Here are the Live Updates on Cyclone Biparjoy:

Jun 15, 2023 03:20 (IST)
महाराष्ट्र में NDRF की 14 टीमों में 5 मुंबई में तैनात
गुजरात के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की कुल 14 टीमों में से पांच को मुंबई में तैनात किया गया है. बाकी को स्टैंड बाय में रखा गया है. इनमें से प्रत्येक टीम में लगभग 35-40 कर्मी हैं और वे पेड़ और खंभा कटर, बिजली से चलने वाली आरी, हवा भरकर फुलाये जाने वाली नौका और आम बीमारियों की दवाएं और राहत सामग्री से लैस हैं. वहीं बीएमसी ने मुंबई के समुद्र तटों पर डूबने की घटनाओं को रोकने के लिए मुंबई के सभी 6 सार्वजनिक समुद्र तटों पर 120 लाइफगार्ड नियुक्त करने का फैसला किया है. (PTI)
Jun 15, 2023 03:18 (IST)
गुजरात में NDRF की 33 टीमें तैनात
चक्रवात की संभावित दस्तक से पहले NDRF ने गुजरात और महाराष्ट्र में राहत व बचाव अभियान चलाने के लिए कुल 33 टीमों को जिम्मा सौंपा है. एनडीआरएफ की 18 टीमों को गुजरात में रखा गया है, एक को दीव में तैनात किया गया है. 
Jun 15, 2023 03:18 (IST)
बिपरजॉय के कारण कच्छ जिले में लगभग 34300 लोग कराए गए शिफ्ट
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय खतरनाक रूप लेता जा रहा है. इसके गुजरात से टकराने में कुछ ही घंटों का वक्त बचा है. राज्य सरकार ने 74 हजार से ज्यादा लोगों को तटीय इलाकों से निकालकर शेल्टर होम में शिफ्ट कर दिया है. अकेले कच्छ जिले में लगभग 34,300 लोगों को, जबकि जामनगर में 10,000, मोरबी में 9,243, राजकोट में 6,089, देवभूमि द्वारका में 5,035, जूनागढ़ में 4,604, पोरबंदर जिले में 3,469 और गिर सोमनाथ जिले में 1,605 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.

Jun 15, 2023 02:42 (IST)
‘बिपारजॉय' की वजह से गुरुवार को श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा द्वारकाधीश मंदिर
शक्तिशाली चक्रवात 'बिपारजॉय' के गुजरात के कच्छ में जखौ बंदरगाह के पास संभावित रूप से बृहस्पतिवार को टकराने के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने देवभूमि द्वारका जिले में स्थित प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद रखने का फैसला किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
Jun 15, 2023 01:22 (IST)
50 हजार से ज्यादा लोग शेल्टर होम पहुंचाए गए
गुजरात सरकार ने कच्छ-सौराष्ट्र में समुद्र तट से 10 किलोमीटर की सीमा में 7 जिलों से 50 हजार से ज्यादा लोगों को निकालकर शेल्टर होम में भेजा है. NDRF की 18 टीमें तैनात हैं. IMD ने रेड अलर्ट के साथ गुरुवार को कच्छ-सौराष्ट्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
Jun 15, 2023 01:14 (IST)
Advertisement
Jun 14, 2023 19:18 (IST)
भारतीय सेना चक्रवात 'बिपारजॉय' से निपटने के लिए तैयार: रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को तीनों सेना प्रमुखों से बात की और चक्रवात 'बिपारजॉय' के प्रभाव से निपटने के लिए सशस्त्र बलों की तैयारियों की समीक्षा की. तैयारियों की समीक्षा करने के बाद सिंह ने कहा कि सशस्त्र बल चक्रवात के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने में हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं.
Jun 14, 2023 19:16 (IST)
IMD के डीजी ने साइक्लोन को लेकर क्या कहा?
मौसम विभाग के डीजी एम महापात्रा ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा है कि हमने साइक्लोन जखाऊ पोर्ट के पास 15 जून की शाम को एक अति प्रचंड चक्रवाती तूफान बन कर तट से टकराने का जो पूर्वानुमान जारी किया है हम उस पर कायम हैं.साइक्लोन 15 जून की शाम को (4pm se 8pm के बीच) जखाऊ पोर्ट के पास तट से टकराएगा. उस समय समुद्री हवाओं की रफ्तार 125 से 135 किलोमीटर से लेकर 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. 
Advertisement
Jun 14, 2023 17:08 (IST)
Cyclone Biparjoy: गुजरात के तटीय इलाकों से 50 हजार लोग निकाले गए
गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह के पास शक्तिशाली चक्रवात 'बिपारजॉय' की संभावित दस्तक से पहले अधिकारियों ने राज्य के तटीय इलाकों से अब तक लगभग 50 हजार लोगों को निकालकर अस्थायी आश्रय शिविरों में स्थानांतरित किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को बताया कि 'बिपारजॉय' के गुजरात तट की ओर बढ़ने के साथ सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का सामना करना पड़ा.
Jun 14, 2023 16:44 (IST)
Cyclone Biparjoy के कारण गृह मंत्री अमित शाह का तेलंगाना दौरा रद्द
Cyclone Biparjoy के गुजरात तट से टकराने की आशंका के बीच सरकार पूरी तरह से अलर्ट है.  गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को तेलंगाना का दौरा रद्द कर दिया है. मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर तेलंगाना में उनका कार्यक्रम होने वाला था. अमित शाह की तीन सभाएं होने वाली थी. गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह गृह मंत्रालय में ही मौजूद रह कर तूफान के हालात पर नजर रखेंगे. 
Advertisement
Jun 14, 2023 15:21 (IST)
Jun 14, 2023 15:09 (IST)
Advertisement
Jun 14, 2023 14:26 (IST)
Jun 14, 2023 13:55 (IST)
आईएमडी डीजी डॉ एम महापात्रा ने दी साइक्लोन बिपरजॉय की स्थिति की जानकारी
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय फिलहाल जखाऊ बंदरगाह से लगभग 280 किमी दूर है. इसके लगभग उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने और 15 जून की शाम तक जखाऊ पोर्ट (गुजरात) के पास मांडवी (गुजरात) और कराची (पाकिस्तान) के बीच सौराष्ट्र और कच्छ तथा पाकिस्तान के निकटवर्ती तटों को पार करने की संभावना है. 125-135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. शाम 4 बजे से रात 8 बजे के बीच लैंडफॉल की उम्मीद है. चक्रवात का सबसे ज्यादा असर सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में होगा.
Jun 14, 2023 13:52 (IST)
चक्रवात के भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा से गुजरने की संभावना व्यक्त की गई है. अंतर्राष्ट्रीय सीमा की रक्षा करने के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल द्वारा बचाव कार्यों के लिए आवश्यक संसाधन की उपलब्धता भी सूनिश्चित की गई है. सिविल अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित किया गया है और सिविल प्रशासन तथा स्थानीय लोगों को सभी प्रकार की आवश्यक सहायता के लिए कार्य योजना सुनिश्चित की जा रही है. जखाऊ तट के करीब स्थित गुनाओ गांव से लगभग 50 ग्रामीणों को सीमा सुरक्षा बल की गुनाओ चौकी में स्थानांतरित कर दिया गया है.
Jun 14, 2023 13:51 (IST)
आने वाले चक्रवाती तूफान के लिए तैयार है बीएसएफ गुजरात
सीमा सुरक्षा बल ने गुजरात तट की ओर बढ़ते हुए भयंकर चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' के प्रभावों से उत्पन्न होने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए पर्याप्त तैयारियां कर ली हैं. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 15 जून की शाम को जखाऊ तट के पास टकरायेगा और उसके बाद इसके कच्छ के रण से होते हुए राजस्थान तक जाने की संभावना है.
Jun 14, 2023 13:50 (IST)
चक्रवाती तूफान के मद्देनजर बीजेपी अध्यक्ष ने गुजरात के पदाधिकारियों से की बात
गुजरात की ओर बढ़ रहे भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के मद्देनजर बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने गुजरात बीजेपी के पदाधिकारियों से बात की. उन्होंने हालात का जायजा लिया. नड्डा ने पार्टी पदाधिकारियों को प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए तैयार रहने और पीड़ितों को राशन, मेडिकल सहायता और पुनर्वास में मदद करने का निर्देश दिया.
Jun 14, 2023 12:37 (IST)
Jun 14, 2023 11:58 (IST)
Jun 14, 2023 11:56 (IST)
द्वारका के एसडीएम पार्थ तलसानिया ने कहा है कि कल शाम से चक्रवात की दिशा में बदलाव हुआ है. चक्रवात जो पहले द्वारका के ज्यादा करीब से जाने वाला था, वो अब थोड़ा पश्चिम की तरफ मुड़ गया है. अब शायद द्वारका कम प्रभावित हो. हम पूरी तरह से तैयार हैं. हमने पूरे ज़िले में करीब 4,500 लोगों को सुरक्षित शेल्टर होम में पहुंचा दिया है. द्वारका और ओखा दोनों जगहों पर NDRF की एक-एक टीम मौजूद है.
Jun 14, 2023 11:51 (IST)
Jun 14, 2023 10:10 (IST)
गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी
गुजरात में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की चेतावनी है. आज कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, सौराष्ट्र और कच्छ के राजकोट, जूनागढ़ और मोरबी जिले में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है.
Jun 14, 2023 09:21 (IST)
सौराष्ट्र- कच्छ तट के लिए चक्रवात चेतावनी, रेड अलर्ट
अति प्रचण्ड चक्रवाती तूफान 'बिपारजॉय' पूर्वोत्तर अरब सागर पर 14 जून 2023 को भारतीय समयानुसार 0530 बजे जखाऊ बंदरगाह से 280 किमी पश्चिम-दक्षिणपश्चिम, देवभूमि द्वारका से 290 किमी पश्चिम-दक्षिणपश्चिम, नलिया से 300 किमी पश्चिम-दक्षिणपश्चिम, पोरबंदर से 350 किमी पश्चिम- उत्तरपश्चिम, और कराची (पाकिस्तान) से 340 किमी दक्षिण- दक्षिण पश्चिम में स्थित था.

इसके 15 जून, 2023 की शाम के आसपास एक अति प्रचण्ड चक्रवाती तूफान के रूप में 150 किमी प्रति घंटे के वायु झोंकों एवं 125-135 किमी प्रति घंटे की निरन्तर धरातलीय पवनगति के साथ सौराष्ट्र-कच्छ और उससे लगे पाकिस्तान के तटों को माण्डवी (गुजरात) एवं कराची (पाकिस्तान) के मध्य जखाऊ बंदरगाह के पास पार करने की संभावना है.
Jun 14, 2023 08:32 (IST)
Jun 14, 2023 08:29 (IST)
Jun 14, 2023 08:11 (IST)
Jun 14, 2023 04:23 (IST)
बिपरजॉय की वजह से गुजरात की 67 ट्रेनें रद्द
बिपरजॉय के चलते पश्चिम रेलवे ने चक्रवात संभावित क्षेत्रों में एहतियात के तौर पर 67 ट्रेन को पूरी तरह से रद्द करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही सौराष्ट्र के ओखा, पोरबंदर और जामनगर से चलने वाली 25 ट्रेन अब राजकोट, सुरेंद्रनगर और अहमदाबाद से चलेंगी.
Jun 14, 2023 02:51 (IST)
बिपरजॉय तूफान की ताजा स्थिति
बिपरजॉय तूफान मंगलवार सुबह 5:30 बजे पोरबंदर से 300 किमी, द्वारका से 290 किमी, जखौ पोर्ट से 340 किमी, नालिया से 350 किमी दूर था. मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात के 14 जून की सुबह तक उत्तर की ओर बढ़ने का अनुमान है, जिसके बाद ये मुड़कर नॉर्थ-नॉर्थ ईस्ट दिशा में आगे बढ़ेगा.
Jun 14, 2023 01:29 (IST)
गुजरात सरकार ने 30 हजार लोगों को शेल्टर होम पहुंचाया
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के खतरे को लेकर गुजरात सरकार ने कच्छ-सौराष्ट्र में समुद्र तट से 10 किलोमीटर की सीमा में 7 जिलों से 30 हजार लोगों को निकालकर शेल्टर होम में भेज दिया है.
Jun 14, 2023 00:59 (IST)
गुजरात और मुंबई के तटीय इलाकों में आंधी-बारिश का दौर जारी
तूफान के चलते गुजरात और मुंबई के तटीय इलाकों में आंधी-बारिश का दौर जारी है. मंगलवार शाम को नवी मुंबई में बारिश शुरू हो गई, जो अब तक जारी है.
Jun 14, 2023 00:57 (IST)
15 जून की दोपहर को कच्छ जिले के जखौ पोर्ट से टकराने वाला 'बिपरजॉय'
अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' गुजरात की ओर बढ़ रहा है. ये तूफान 15 जून की दोपहर को कच्छ जिले के जखौ पोर्ट से टकराने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को तूफान कुछ कमजोर हुआ है, हालांकि यह अब भी खतरनाक ही है.
Jun 13, 2023 23:44 (IST)
पाकिस्तान के इन हिस्सों पर Cyclone Biparjoy के असर की आशंका
पीएमडी ने कहा है कि चक्रवात सिंध और बलूचिस्तान के तटीय इलाकों में तबाही मचा सकता है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के निदेशक जहांज़ैब खान ने कहा है कि हमें आशंका है कि तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश होगी और ऊंची लहरें उठेंगी जिससे संवेदनशील ढांचों को नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए हमने सावधानी बरतनी शुरू कर दी है और तटीय क्षेत्रों से कम से कम 10 किलोमीटर के दायरे से लोगों को निकाल रहे हैं.
Jun 13, 2023 23:41 (IST)
Cyclone Biparjoy:पाकिस्तान में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए सेना बुलाया गया
चक्रवाती तूफान 'बिपारजॉय' के पाकिस्तानी शहर कराची के करीब पहुंचने के बीच सिंध प्रांत की सरकार ने निचले तटीय इलाकों में रहने वाले करीब एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की प्रक्रिया को तेज़ करने के लिए सेना और नौसेना को बुलाया है. पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) के नए परामर्श के मुताबिक, 'बिपारजॉय' बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान से कमज़ोर होकर गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है और पिछले छह घंटे के दौरान यह उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ा है. यह फिलहाल, कराची के दक्षिण से 410 किलोमीटर और थट्टा के दक्षिण से 400 किलोमीटर दूर है.
Jun 13, 2023 22:51 (IST)
कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर में सबसे अधिक असर पड़ने की आशंका
भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर जिलों के इस चक्रवात से सबसे अधिक प्रभावित होने की आशंका है. प्रशासन समुद्र के 10 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर रहा है. 
Jun 13, 2023 22:22 (IST)
गृहमंत्री अमित शाह ने की ऑनलाइन बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को गुजरात सरकार से कहा कि वह चक्रवात 'बिपारजॉय' की तैयारियों के तहत संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में ले जाने की व्यवस्था करे. तैयारियों का जायजा लेने के लिए आयोजित एक ऑनलाइन बैठक में शाह ने यह बात कही. बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, दो केंद्रीय मंत्रियों, गुजरात के कई मंत्रियों और सांसदों, विधायकों और उन आठ जिलों के अधिकारियों ने भाग लिया, जिनके चक्रवात से प्रभावित होने की आशंका है.
Jun 13, 2023 20:18 (IST)
ICG ने जैकअप रिग के 50 कर्मियों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया
भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने गंभीर चक्रवात बिपारजॉय के संभावित आगमन से पहले एक एहतियाती कदम के तौर पर गुजरात में एक जैकप रिग के 50 कर्मियों को निकाल लिया है.  रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ''एक तेज और अच्छी तरह से समन्वित कार्रवाई में, भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने 13 जून को गुजरात के ओखा में एक एहतियाती उपाय के तौर पर 50 लोगों को निकाल लिया है.
Jun 13, 2023 19:34 (IST)
बिपरजॉय से निपटने के लिए राज्य सरकार ने कई कदम उठाए हैं : सीएम भूपेंद्रभाई पटेल
गुजरात के सीएम भूपेंद्रभाई पटेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने इस प्राकृतिक आपदा (बिपरजॉय) को दूर करने के लिए पर्याप्त उपाय किए हैं. आपदा प्रबंधन के सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. राज्य सरकार ने बचाव, राहत और पुनर्वास व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं. 
Jun 13, 2023 18:46 (IST)
चक्रवात ‘बिपारजॉय’ से व्यापक क्षति होने की आशंका: IMD
चक्रवात 'बिपारजॉय' से व्यापक क्षति होने की आशंका है और गुजरात के कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर जिले इससे सबसे अधिक प्रभावित हो सकते हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. आईएमडी के अनुसार, 'बिपारजॉय' मंगलवार को अत्यंत गंभीर चक्रवात से कमजोर होकर बेहद गंभीर चक्रवात में बदल गया. 'बिपारजॉय' के एक बेहद गंभीर चक्रवात के रूप में 15 जून की शाम को जखाऊ बंदरगाह के पास सौराष्ट्र तथा कच्छ के तटों को पार करने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक हवाएं चलने के आसार हैं. 
Jun 13, 2023 18:42 (IST)
‘बिपारजॉय’: गुजरात ने 21,000 लोगों को आश्रयस्थल में भेजा
गुजरात के कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह के निकट शक्तिशाली चक्रवात 'बिपारजॉय' के संभावित आगमन से दो दिन पहले अधिकारियों ने मंगलवार को तटीय क्षेत्रों से 21,000 लोगों को अस्थायी आश्रय स्थलों में स्थानांतरित कर दिया. एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की कई टीम तैयार हैं.  उन्होंने कहा कि निकासी की प्रक्रिया अभी भी जारी है और सभी लक्षित आबादी को मंगलवार शाम तक सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया जाएगा.
Jun 13, 2023 17:05 (IST)
6 तारीख के बाद तीन से चार बार साइक्लोन अपनी दिशा बदल चुका है : डॉ. एम महापात्रा
NDTV से बात करते हुए मौसम विभाग के डीजी डॉ. एम महापात्रा ने कहा कि 6 तारीख के बाद तीन से चार बार साइक्लोन अपनी दिशा बदल चुका है. अगले 1 से 2 दिन में इसकी दिशा एक से दो बार और बदलने का पूर्वानुमान है. उन्होंने कहा कि  हम इसे रिकर्विंग track बोलते हैं. 15 जून को जखाऊ पोर्ट के आसपास इसका लैंडफॉल हो सकता है. 
Jun 13, 2023 16:58 (IST)
बिपारजॉय के कारण वीरान पड़ा है जखाऊ बंदरगाह
बिपारजॉय चक्रवात के आगमन से पहले गुजरात के व्यस्ततम बंदरगाहों में से एक जखाऊ बंदरगाह सुनसान पड़ा है. समुद्र अशांत है, तेज हवाएं चल रही हैं और भारी बारिश हो रही है. "अत्यंत गंभीर चक्रवातीय तूफान" बिपरजॉय के पंद्रह जून को बंदरगाह से टकराने का अनुमान है, जिसके मद्देनजर आम लोगों को बंदरगाह के आसपास से हटा दिया है। फिलहाल बंदरगाह के पास कुछेक कर्मी ड्यूटी पर तैनात हैं.
Jun 13, 2023 16:08 (IST)
Cyclone Biparjoy के कारण कई ट्रेन रद्द
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण पश्चिम रेलवे ने ऐहतियात के तौर पर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है या उनके मार्ग बदल दिए गए हैं. पश्चिम रेलवे की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. 
Jun 13, 2023 14:50 (IST)
आईएमडी के अनुसार, गुजरात में कच्छ, देवभूमि द्वारका, जामनगर जिलों में 15 जून को 20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश हो सकती है.

Jun 13, 2023 13:43 (IST)
चक्रवात ‘बिपरजॉय’ से बड़े नुकसान की आशंका
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक चक्रवात 'बिपरजॉय' से व्यापक क्षति होने की आशंका है. गुजरात के कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर जिले सबसे अधिक प्रभावित हो सकते हैं.
Jun 13, 2023 12:59 (IST)
बिपरजॉय 'बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान' में बदला, 8000 लोग सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए,
बिपरजॉय 'बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान' में तब्दील हो चुका है. नतीजतन 8000 लोग सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए.
Jun 13, 2023 12:52 (IST)
15 जून, 2023 की शाम के आसपास बेहद खतरनाक चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के 150 किमी प्रति घंटे के हवा के झोंकों के साथ सौराष्ट्र-कच्छ और उससे लगे पाकिस्तान के तटों को माण्डवी (गुजरात) एवं कराची (पाकिस्तान) के मध्य जखाऊ बंदरगाह के पास पार करने की संभावना है.
Jun 13, 2023 12:16 (IST)
चक्रवात का प्रभाव कम से कम हो, जनहानि कम हो, उसको ध्यान में रखते हुए कई सारे कदम उठाए गए
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि भारत सरकार, राज्य सरकार, वायु सेना, नौसेना, तटरक्षक, आपदा प्रबंधन की टीम सभी आपस में समन्वय बना रही है। इस चक्रवात का प्रभाव कम से कम हो, जनहानि कम हो, उसको ध्यान में रखते हुए कई सारे कदम उठाए गए हैं। 0-10 किमी तक के तटीय रेखा क्षेत्र से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है.
Jun 13, 2023 11:25 (IST)
गुजरात: CycloneBiparjoy के तट से टकराने के पहले कच्छ के नलिया में तेज बारिश हुई
IMD के अनुसार बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपारजॉय 15 जून की शाम तक जखाऊ बंदरगाह के पास सौराष्ट्र और कच्छ से टकराएगा. तट से टकराने के पहले कच्छ के नलिया में तेज बारिश हुई.
Jun 13, 2023 11:11 (IST)
चक्रवात के प्रभाव के कारण तेज सतही हवाएं चलने की संभावना
12 जून से 16 जून तक चक्रवात के प्रभाव के कारण तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है.
Jun 13, 2023 10:41 (IST)
देश के सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बंदरगाह पर नौवहन गतिविधियां बंद
गुजरात के कांडला में देश के सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बंदरगाह पर नौवहन गतिविधियां बंद कर दी गई हैं और श्रमिकों सहित लगभग 3,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है. मछली पकड़ने संबंधी गतिविधियों को पूरी तरह से निलंबित कर दिया गया है.
Jun 13, 2023 10:36 (IST)
चक्रवात के मद्देनजर, एनडीआरएफ ने मुंबई में एहतियातन दो अतिरिक्त दलों की तैनाती
चक्रवात के मद्देनजर, एनडीआरएफ ने मुंबई में एहतियातन दो अतिरिक्त दलों को तैनात किया है.
Jun 13, 2023 10:35 (IST)
तटीय इलाकों के नजदीक रह रहे लोगों को किसी सुरक्षित जगह ले जाने की प्रक्रिया शुरू
कच्छ, पोरबंदर, देवभूमि द्वारका, जामनगर, जूनागढ़ और मोरबी तटीय जिलों के प्राधिकारियों ने तटरेखा के निकट रह रहे लोगों को किसी सुरक्षित जगह ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि तट से 10 किलोमीटर के इलाके में रह रहे हजारों लोगों को मंगलवार से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाएगा.
Jun 13, 2023 10:26 (IST)
बिपारजॉय: तट से 10 किलोमीटर के इलाके के लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाएगा
चक्रवात 'बिपरजॉय' के गुजरात के तटीय क्षेत्र के पास कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगार के निकट पहुंचने की संभावना के मद्देनजर मंगलवार को बचाव अभियान को और तेज किया जाएगा और सरकार तट से 10 किलोमीटर के इलाके में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाएगी.
Jun 13, 2023 09:58 (IST)
बिपरजॉय की वजह से हवाओं की गति बेहद तेज
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी और कहा कि हवा की अधिकतम गति 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई है.
Jun 13, 2023 09:57 (IST)
चक्रवात बिपारजॉय के 15 जून को गुजरात में जखाऊ के पास तट पर पहुंचने का अनुमान
अहमदाबाद, बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के बृहस्पतिवार को गुजरात के कच्छ जिले में जखाऊ पत्तन के पास तट पर पहुंचने का अनुमान है. 
Jun 13, 2023 09:55 (IST)
चक्रवात बिपरजॉय: प्रधानमंत्री ने समीक्षा बैठक में संवेदनशील स्थलों से लोगों की निकासी सुनिश्चित करने को कहा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से संबंधित हालात की समीक्षा की और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि चक्रवात बिपरजॉय के रास्ते में संवेदनशील स्थानों में रहने वाले लोगों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित की जाए.
Jun 13, 2023 09:53 (IST)
उत्तर पश्चिम रेलवे ने तूफान के मद्देनजर कुछ रेल सेवाओं को रद्द किया
उत्तर पश्चिम रेलवे ने तूफान के मद्देनजर कुछ रेल सेवाओं को रद्द किया है और कुछ रेल सेवाओं को आंशिक रूप से रद्द किया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने एक बयान में बताया कि ''बिपारजॉय'' चक्रवात तूफान को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे से संचालित पांच रेल गाडियों की सेवाओं को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द कर दिया गया है वहीं नौ रेल गाडियों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है.
Jun 13, 2023 09:52 (IST)
चक्रवाती तूफान के खतरे के चलते हजारों ट्रक्स के पहिए थम गए
चक्रवाती तूफान के खतरे के चलते कच्छ के कांडला में हजारों ट्रक्स के पहिए थम गए. तूफान के खतरे को देखते हुए कच्छ के दोनो प्रमुख पोर्ट बंद होने से ट्रक मालिको ने ट्रक को सुरक्षित जगह पार्क कर दिया. हजारों ट्रक और उनके चालको को लिए शेल्टर होम बनाए गए.
Jun 13, 2023 09:50 (IST)
बिपरजॉय की वजह से रद्द ट्रेनों की संख्या फिलहाल 67
तूफान बिपरजॉय को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को अस्थाई तौर पर रद्द कर दिया है जबकि कुछ ट्रेनों को आशिंक रूप से रद्द कर दिया  है. रद्द ट्रेनों की संख्या फिलहाल 67 बताई जा रही है, जो और बढ़ सकती है. इन ट्रेनों को आज से 15 तारीख तक के लिए रद्द किया गया है.
Jun 13, 2023 09:49 (IST)
बिपरजॉय की वजह से कई ट्रेन रद्द
तूफान बिपरजॉय को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को अस्थाई तौर पर रद्द कर दिया है.