COVID-19 : पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10,488 नए मामले दर्ज

India Covid Cases:भारत में पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्‍या ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या के मुकाबले में कम है. यही कारण है कि देश में सक्रिय मामले घटकर 1,22,714 रह गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Coronavirus India: देश में रिकवरी रेट 98.30 प्रतिशत तक पहुंच गई है. (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

COVID-19: देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 10,488 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान देश में 313 लोगों को महामारी के कारण अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. हालांकि अच्‍छी बात ये है कि देश में ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 12,389 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्‍या 3,39,22,037 तक पहुंच गई है.

भारत में पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्‍या ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या के मुकाबले में कम है. यही कारण है कि देश में सक्रिय मामले भी घट रहे हैं. देश में सक्रिय मामले घटकर 1,22,714 रह गए हैं. यह पिछले 532 दिनों में सबसे कम हैं. 

चीन के वुहान में सबसे पहले किसे हुआ था कोरोना संक्रमण? स्टडी से मिल गया जवाब

साथ ही देश में रिकवरी रेट में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. रिकवरी रेट 98.30 प्रतिशत तक पहुंच गई है. यह मार्च 2020 के बाद सर्वाधिक है. वहीं देश में सक्रिय मामले कुल मामलों का 1 फीसद से भी कम रह गए हैं. फिलहाल यह 0.36 प्रतिशत है और यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 0.98 प्रतिशत है, जो कि पिछले 48 दिनों से 2 फीसद से नीचे है. वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट पिछले 58 दिनों से 2 फीसद से नीचे है. यह 0.94 प्रतिशत है. 

Advertisement

कोविड टीकाकरण के साथ मास्क का लगातार उपयोग और सामाजिक दूरी कारगर : अध्ययन

देश में राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत टीकाकरण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. देश में अब कुल 116.50 करोड़ वैक्‍सीन डोज लोगों को लगाई जा चुकी है. 

Advertisement

महाराष्ट्र में कोविड के टीके को लेकर हिचक, सलमान खान से मांगी गई मदद!

Featured Video Of The Day
Etawah Kathawachak कांड से Ambedkar Statue Controversy तक UP में जातीय संघर्ष की आड़ में सियासी दांव
Topics mentioned in this article