कोरोनावायरस अपडेट : भारत में COVID-19 केसों में 23 फीसदी उछाल, पिछले 24 घंटे में 14,506 नए मामले

कोरोनावायरस अपडेट : पिछले 24 घंटे में 2,902 लोग कोरोना से सही हुए हैं. अब तक देश में कोरोना के कुल 43,433, 345 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. वहीं कोरोना से हुई मौतों का कुल आंकड़ा 525,077 है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 30 लोगों की मौत हुई है.
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में COVID-19 केसों में 23 फीसदी उछाल आया है और पिछले 24 घंटे में 14,506 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस अवधि में कोरोना वायरस से 30 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि कल कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई थी और 11,793 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं आज कोरोना के नए मामलों में वृद्धि देखी गई है. इस समय देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 99,602 है. पिछले 24 घंटे में 11,574 लोग कोरोना से सही हुए हैं. अब तक देश में कोरोना के कुल 43,433,345 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. वहीं कोरोना से हुई मौतों का कुल आंकड़ा 525,077 है.

सरकारी की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 13,44,788 वैक्सीन लगाई गई हैं. जबकि देश में अब तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,97,46,57,138 पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- "भारत में तालिबानी मानसिकता को जगह नहीं देंगे": उदयपुर हत्याकांड की निंदा करते हुए बोले अजमेर दरगाह प्रमुख

Advertisement

दिल्ली में दर्ज हुए इतने मामले

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 874 नये मामले सामने आये हैं. जबकि संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गई. राजधानी में संक्रमण दर 5.18 फीसदी से नीचे है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है. आंकड़ों में कहा गया है कि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को संक्रमण के 628 नये मामले सामने आये थे. जबकि तीन लोगों की इससे मौत हो गयी थी. संक्रमण दर सोमवार को आठ फीसदी से अधिक था. आंकड़ों के अनुसार नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 19,32,900 हो गई है. जबकि मरने वालों की संख्या बढ़ कर 26,260 पर पहुंच गयी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उपचारधीन मामलों की संख्या कम होकर 4,482 पर आ गयी है. (भाषा इनपुट के साथ)

Advertisement

VIDEO: उदयपुर हत्या के दोनों आरोपी गिरफ्तार, जांच के लिए NIA की टीम रवाना

Advertisement
Featured Video Of The Day
Harish Rawat Exclusive: उत्तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत का नाम वोटिंग लिस्ट से गायब | NDTV India