4 years ago
नई दिल्ली:

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 53,480 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,21,49,335 हो गई. वहीं, संक्रमण से 354 और लोगों की मौत हो गई जो इस साल एक दिन में सर्वाधिक मृतक संख्या है। इसी के साथ देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,62,468 हो गई. देश में 17 दिसंबर को इस महामारी से 355 लोगों की मौत हुई थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब भी 5,52,566 मरीज उपचाराधीन हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 4.55 प्रतिशत है. स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 94.11 प्रतिशत रह गई है. आंकड़ों के मुताबिक 1,14,34,301 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक 30 मार्च तक 24,36,72,940 नमूनों की जांच की जा चुकी है. मंगलवार को 10,22,915 नमूनों की जांच की गई. 

Here are the latest updates on Coronavirus Cases Updates in Hindi: 

Mar 31, 2021 23:45 (IST)
देश में कोविड रोधी टीके की 6.43 करोड़ से अधिक खुराकें दी गईं: स्वास्थ्य मंत्रालय
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि देश में कोविड रोधी टीके की 6.43 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं. शाम सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार, 6,43,58,765 लोगों को टीके की खुराकें दी गई हैं.
Mar 31, 2021 22:08 (IST)
पंजाब में कोरोना वायरस के 2452 नए मामले, 56 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2452 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 56 संक्रमितों की मौत हुई है. पंजाब सरकार ने एक मेडिकल बुलेटिन में बताया कि राज्य में कुल मामले 2,39,734 हो गए हैं और मृतक संख्या 6868 पहुंच गई है.
Mar 31, 2021 22:06 (IST)
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,819 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,819 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 11 और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण की दर 2.71 प्रतिशत है. दिल्ली में संक्रमण के मामले बढ़कर 6,62,430 हो गए हैं और अब तक 6.42 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं.
Mar 31, 2021 21:17 (IST)
दक्षिण कश्मीर के दो स्कूलों में कम से कम 50 छात्र कोविड-19 से संक्रमित पाए गए: अधिकारी
Mar 31, 2021 21:15 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 11 और लोगों की मौत, 1230 नए मरीज
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 11 और लोगों की मौत हो गई तथा 1230 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 11 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8811 हो गई है.
Mar 31, 2021 20:42 (IST)
जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत, 373 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 373 नये मामले सामने आये, जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1,30,960 हो गयी है जबकि चार और लोगों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा 1,994 पर पहुंच गया है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.
Advertisement
Mar 31, 2021 19:40 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और लोगों की मौत, 906 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 906 नये मामले बुधवार को सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,33,149 हो गई है. राज्य में इस घातक संक्रमण से पांच और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 2818 हो गई.
Mar 31, 2021 19:33 (IST)
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 2332 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2332 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,95,511 हो गयी. राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से नौ और व्यक्तियों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की कुल संख्या 3,986 हो गयी है.
Advertisement
Mar 31, 2021 19:28 (IST)
अगले सप्ताह तक कोविड-19 हालात नहीं सुधरे तो कड़ी पाबंदियां लगाई जा सकती हैं : अमरिंदर सिंह
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने बुधवार को कहा कि आठ अप्रैल को राज्य में कोविड-19 हालात की समीक्षा के बाद कड़ी पाबंदियां लगाने का निर्णय लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने अगले सप्ताह तक हालात नहीं सुधरने पर कड़ी पाबंदिया लगाने की चेतावनी दी है.
Mar 31, 2021 19:14 (IST)
गोवा में कोविड-19 के 200 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में बुधवार को कोविड-19 के 200 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 58,039 हो गई. राज्य में एक और मरीज की मौत के बाद, मृतकों की संख्या बढ़कर 830 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Advertisement
Mar 31, 2021 19:01 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1184 नये मामले, 20 नवंबर के बाद सबसे अधिक
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,184 नये मामले सामने आये जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 9,01,989 हो गयी. प्रदेश में एक दिन में आये नए मामलों की यह संख्या 20 नवंबर के बाद सर्वाधिक है. प्रदेश में 20 नवंबर को 1221 नये मामले सामने आये थे. प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी.
Mar 31, 2021 19:00 (IST)
नागपुर में कोविड-19 के प्रतिबंधों को और नहीं बढ़ाया जाएगा
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के मंत्री नितिन राउत ने बुधवार को कहा कि राज्य के नागपुर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण जिला प्रशासन द्वारा 15 से 31 मार्च के बीच लगाई गईं पाबंदियों को बढ़ाया नहीं जाएगा. राउत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए प्रतिबंध और दिशा-निर्देश राज्य में जारी रहेंगे.
Advertisement
Mar 31, 2021 18:37 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के एक दिन में 297 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में बुधवार को कोविड-19 के 297 से अधिक मामले सामने आए हैं, जो इस साल राज्य में एक दिन में आए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,40,917 पर पहुंच गए.
Mar 31, 2021 18:26 (IST)
राजस्थान में 45 से 59 वर्ष के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण एक अप्रैल से
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में 45 से 59 वर्ष तक के सभी लोगों को कोरोना वायरस प्रतिरक्षण के लिए टीका लगाने का काम गुरुवार, एक अप्रैल से शुरू होगा. इसके तहत दो करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया जाएगा.
Mar 31, 2021 14:47 (IST)
विवादित कोविड परीक्षण के कारण अफ्रीकन कप क्वालीफायर रद्द

बेनिन के पांच खिलाड़ियों को मैच शुरू होने से ठीक पहले कोविड-19 के लिये पॉजीटिव घोषित किये जाने के विवादास्पद मामले के बाद उसका सिएरा लियोन के खिलाफ होने वाला अफ्रीकन कप नेशन्स फुटबॉल प्रतियोगिता का क्वालीफाईंग मैच रद्द कर दिया गया.
Mar 31, 2021 14:46 (IST)
पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 127 नए मामले

पुडुचेरी में बुधवार को सुबह दस बजे तक बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 127 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 41,468 हो गए हैं. 
Mar 31, 2021 14:45 (IST)
PM मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 से संक्रमित पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा और उनकी पत्नी के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ''पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा से बात की और उनके व उनकी पत्नी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं,''देवेगौड़ा ने आज ट्वीट कर यह जानकारी दी कि वह और उनकी पत्नी चेन्‍नम्मा कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और पृथक-वास में हैं. 

Mar 31, 2021 12:18 (IST)

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने के बाद दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने फैसला किया है कि फ्लाइट,  ट्रेन और बस से देश की राजधानी पहुंचने वालों की रैंडम कोरोना टेस्टिंग होगी. ये टेस्टिंग ऐसे यात्रियों की की जाएगी, जो ऐसे राज्यों से दिल्ली पहुंच रहे हैं, जहां कोरोनावायरस के मामलों में इजाफा हो रहा है. पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रोटोकॉल के तहत क्वारंटीन किया जाएगा. दिल्ली एयरपोर्ट ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. 
Mar 31, 2021 11:16 (IST)
स्वस्थ होने की दर में गिरावट

स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 94.11 प्रतिशत रह गई है. आंकड़ों के मुताबिक 1,14,34,301 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है. 
Mar 31, 2021 11:16 (IST)
देश में एक्टिव मरीज 5.52 लाख

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब भी 5,52,566 मरीज उपचाराधीन हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 4.55 प्रतिशत है. 
Mar 31, 2021 11:15 (IST)
इस साल एक दिन में सर्वाधिक मृतक संख्या

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 53,480 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,21,49,335 हो गई. वहीं, संक्रमण से 354 और लोगों की मौत हो गई जो इस साल एक दिन में सर्वाधिक मृतक संख्या है, इसी के साथ देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,62,468 हो गई. देश में 17 दिसंबर को इस महामारी से 355 लोगों की मौत हुई थी. 
Mar 31, 2021 11:10 (IST)
प्राइवेट अस्पतालों में ICU बेड की किल्लत के चलते दिल्ली सरकार ने जारी किये आदेश

दिल्ली सरकार ने जारी किये दिल्ली के 33 बड़े प्राइवेट अस्पतालों में 220 ICU बेड बढ़ाये जाने के आदेश साथ ही, बड़े प्राइवेट अस्पतालों में 838 सामान्य कोविड बेड बढ़ाने के भी आदेश दिए गए. 

Mar 31, 2021 10:51 (IST)
क्या होली का हुजूम बढ़ाएगा कोरोना का खतरा ?
Mar 31, 2021 10:50 (IST)

जर्मनी अब एस्ट्राज़ेनेका (AstraZeneca) की कोरोनावायरस (Coronavirus) वैक्सीन सिर्फ 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को देगा. जर्मनी सरकार ने ब्लड क्लॉटिंग (खून के थक्के जमने) के कई गंभीर केस सामने आने के बाद मंगलवार को AstraZeneca वैक्सीन का इस्तेमाल 60 वर्ष से कम आयु के लोगों पर किए जाने पर पाबंदी लगा दी.
Mar 31, 2021 10:48 (IST)
कोरोना वायरस: लगातार सातवें दिन सामने आए 50 हजार से ज्यादा मामले
Mar 31, 2021 10:16 (IST)
24 घंटों में फिर 53 हजार से ज्यादा मामले

भारत में गत 24 घंटे में 53, 480 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही देश में कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 12,149, 335 पर पहुंच गई है.

Mar 31, 2021 10:04 (IST)
सबसे ज्यादा मौत के मामले इन 5 राज्यों से आए हैं 

महाराष्ट्र-139

पंजाब-64

छत्तीसगढ़-35

कर्नाटक-21

तमिलनाडु-16
Mar 31, 2021 10:03 (IST)

पिछले 24 घन्टे में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले रिपोर्ट करने वाले राज्य

महाराष्ट्र-27918

छत्तीसगढ़-3108

कर्नाटक-2975

केरल-2389

तमिलनाडु-2342

Mar 31, 2021 09:27 (IST)
कोरोना के टीके की 6.30 करोड़ खुराक 

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 19,40,999 लोगों को कोराना वायरस टीके की खुराक की गई. अब तक 6,30,54,353 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. 
Mar 31, 2021 08:37 (IST)

 भारत में COVID-19 रोधी टीके (Coronavirus Vaccine) की 6.24 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी हैं. मंगलवार को ही 12,94,979 खुराकें दी गईं. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अस्थायी रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार शाम सात बजे तक टीके की 6,24,08,333 खुराकें दी जा चुकी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 82,00,007 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि 52,07,368 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है.
Mar 31, 2021 08:37 (IST)

 केंद्र सरकार (Centre Govt) ने देश में COVID-19 के मामलों में वृद्धि के बीच राज्यों से कहा है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमित प्रत्येक व्यक्ति के संपर्क में आए 25-30 लोगों का पता लगाया जाए और संक्रमित लोगों को उचित रूप से पृथक किया जाए तथा बड़े निषिद्ध क्षेत्र बनाए जाएं. संक्रमण के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए जिला केंद्रित कदम उठाने का आह्वान करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को कहा कि प्रत्येक जिले को, चाहे वहां महामारी के अधिक मामले हों या कम, स्पष्ट दायित्वों के साथ एक कार्ययोजना बनानी चाहिए.
Mar 31, 2021 08:28 (IST)

मिजोरम: 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 5 नए मामले

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,473 है जिसमें 28 सक्रिय मामले, 4,434 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 11 मौतें शामिल हैं. यह जानकारी सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार द्वारा जारी की गई है. 
Mar 31, 2021 07:10 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: पंजाब में कोविड-19 से 65 और लोगों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 से पंजाब में पिछले 24 घंटों में 65 और लोगों की मौत हो गई, जिसके साथ राज्य में कुल मृतक संख्या बढ़कर मंगलवार को 6,813 पर पहुंच गई. राज्य में कोरोना संक्रमण के 2,210 नए मामले भी सामने आए हैं. पंजाब में अभी कोविड-19 के 23,731 मरीज उपचाराधीन हैं.
Mar 31, 2021 07:05 (IST)
Coronavirus Latest News LIVE: छत्तीसगढ़ में 3108 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 3108 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद प्रदेश में महामारी से संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,44,624 हो गई है. प्रदेश में 22,057 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 4131 लोगों की मौत हो चुकी है.
Mar 31, 2021 06:56 (IST)
Coronavirus Live Updates: कोविड-19 टीकाकरण मौत मामला : हृदयाघात से हुई मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गौतम बुद्ध नगर जनपद के जिला अस्पताल में कोविड-19 का टीका लगवाने के कुछ घंटों बाद एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. डॉक्टरों के एक पैनल ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया है कि व्यक्ति की मौत हृदयाघात से हुई है और उसका टीके कोई संबंध नहीं है.
Mar 31, 2021 06:41 (IST)
Covid-19 LIVE News: मध्य प्रदेश में कोरोना के 2173 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस के 2173 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,93,179 तक पहुंच गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 10 और लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,977 हो गई है.
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास