3 years ago
नई दिल्ली:

COVID-19: देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 10,488 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान देश में 313 लोगों को महामारी के कारण अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. हालांकि अच्‍छी बात ये है कि देश में ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 12,389 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्‍या 3,39,22,037 तक पहुंच गई है. भारत में पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्‍या ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या के मुकाबले में कम है. यही कारण है कि देश में सक्रिय मामले भी घट रहे हैं. देश में सक्रिय मामले घटकर 1,22,714 रह गए हैं. यह पिछले 532 दिनों में सबसे कम हैं. 

साथ ही देश में रिकवरी रेट में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. रिकवरी रेट 98.30 प्रतिशत तक पहुंच गई है. यह मार्च 2020 के बाद सर्वाधिक है. वहीं देश में सक्रिय मामले कुल मामलों का 1 फीसद से भी कम रह गए हैं. फिलहाल यह 0.36 प्रतिशत है और यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 0.98 प्रतिशत है, जो कि पिछले 48 दिनों से 2 फीसद से नीचे है. वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट पिछले 58 दिनों से 2 फीसद से नीचे है. यह 0.94 प्रतिशत है. 

देश में राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत टीकाकरण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. देश में अब कुल 116.50 करोड़ वैक्‍सीन डोज लोगों को लगाई जा चुकी है. 

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Nov 22, 2021 00:06 (IST)
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 727 नए मामले सामने आए, सात और रोगियों की मौत
पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 727 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,09,845 हो गई. इसके अलावा सात रोगियों की मौत के साथ मृतकों की कुल तादाद 19,883 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.
Nov 21, 2021 22:10 (IST)
गुजरात में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 22 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,27,206 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के मुताबिक, गुजरात में पिछले 24 घंटे के दौरान 35 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. राज्य में अब तक 8,16,805 मरीज ठीक हो चुके हैं.
Nov 21, 2021 22:09 (IST)
नगालैंड में कोविड-19 के 10 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, नगालैंड में रविवार को कोविड-19 के 10 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,050 हो गयी. वहीं, राज्य में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या भी 695 पर स्थिर रही. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Nov 21, 2021 21:39 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 845 नए मामले, 17 रोगियों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 845 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 66,29,875 हो गई. इसके आलवा 17 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,40,739 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
Nov 21, 2021 20:44 (IST)
तमिलनाडु में कोविड-19 के 756 नए मामले, 14 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 756 नए मामले सामने आए तथा कोविड-19 के 14 मरीजों की मौत हो गई. इसके बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 27,20,271 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 36,375 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
Nov 21, 2021 20:38 (IST)
कोविड टीकाकरण को बढ़ावा देने की रणनीति में लकी ड्रॉ भी शामिल
सरकार ने उन लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के प्रति प्रोत्साहित करने के लिये रणनीतियां तैयार की हैं, जिन्हें अभी पहली खुराक लेनी है और जिनकी दूसरी खुराक बाकी है. इसके तहत टीकाकरण पूरा करा चुके लोगों के लिये साप्ताहिक या मासिक लकी ड्रॉ कार्यक्रम आयोजित करना शामिल है. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी.
Advertisement
Nov 21, 2021 20:06 (IST)
कर्नाटक में कोविड-19 के 247 नए मामले आए, एक व्यक्ति की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 247 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 29,93,599 और 38,175 हो गई.
Nov 21, 2021 19:56 (IST)
दिल्ली में कोरोना के 29 नए मरीज मिले, लगातार छठे दिन कोविड से एक भी मौत नहीं
दिल्ली में कोरोना के मामलों में स्थिरता दिख रही है और मौतों की घटनाएं कम हुई हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को कोरोना के ताजे आंकड़े जारी किए. लगातार छठे दिन एक भी मौत नहीं हुई है. कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा राजधानी मे 25,095 हो गया है. दिल्ली में 24 घंटे में 29 केस आए हैं. जबकि कोरोना संक्रमण दर 0.06 फीसदी रह गई है. दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 309 है. इसमें होम आइसोलेशन में 133 मरीज हैं.
Advertisement
Nov 21, 2021 19:07 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 174 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में रविवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 174 नए मामले सामने आए, जबकि किसी की इस महामारी से जान नहीं गयी. राज्य सरकार के कोविड-19 चार्ट के अनुसार, राज्य में अब तक कोरोना वायरस से 20,71,244 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 20,54,553 मरीज ठीक हो गये, जबकि 14,426 ने जान गंवायी.
Nov 21, 2021 18:53 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 32 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 32 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद केंद्रशासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,28,663 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में बताया कि 2,099 नमूनों की जांच से संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. कराइकल से 17, पुडुचेरी से 11, यानम और माहे से दो-दो नए मामले सामने आए.
Advertisement
Nov 21, 2021 17:09 (IST)
देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 532 दिन में सबसे कम रही
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 10,488 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,45,10,413 पर पहुंच गयी जबकि इस अवधि के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,22,714 रह गयी है, जो पिछले 532 दिन में सबसे कम है.
Nov 21, 2021 15:17 (IST)
देश में कुल मामलों का एक फीसद से भी कम सक्रिय मामले
देश में सक्रिय मामले कुल मामलों का 1 फीसद से भी कम रह गए हैं. फिलहाल यह 0.36 प्रतिशत है और यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 0.98 प्रतिशत है, जो कि पिछले248 दिनों से 2 फीसद से नीचे है. वहीं वकीली पॉजिटिविटी रेट पिछले 58 दिनों से 2 फीसद से नीचे है. यह 0.94 प्रतिशत है. 
Advertisement
Nov 21, 2021 13:24 (IST)
रिकवरी रेट बढ़कर 98.30 पहुंची, मार्च 2020 के बाद सर्वाधिक
देश में रिकवरी रेट में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. रिकवरी रेट 98.30 प्रतिशत तक पहुंच गई है. यह मार्च 2020 के बाद सर्वाधिक है. 
Nov 21, 2021 12:55 (IST)
लद्दाख में कोविड-19 के 13 नए मामले
लद्दाख में कोविड-19 के 13 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,311 हो गई. केंद्रशासित प्रदेश में 224 मरीजों का उपचार चल रहा है. यहां संक्रमण से अब तक 212 मरीजों की मौत हो चुकी है.  (भाषा) 
Nov 21, 2021 11:54 (IST)
पिछले 532 दिनों में सबसे कम सक्रिय मामले
देश में सक्रिय मामले भी घट रहे हैं. देश में सक्रिय मामले घटकर 1,22,714 रह गए हैं. यह पिछले 532 दिनों में सबसे कम हैं. 

Nov 21, 2021 10:58 (IST)
देश में पिछले 24 घंटे में 12,389 लोग ठीक हुए
देश में ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 12,389 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्‍या 3,39,22,037 तक पहुंच गई है. 

Nov 21, 2021 10:10 (IST)
देश में बीते 24 घंटे में 10,488 लोग कोरोना से संक्रमित, 313 की मौत
देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 10,488 मामले सामने आए हैं. इस दौरान देश में 313 लोगों की मौत भी हुई है. 

Nov 21, 2021 09:29 (IST)
महाराष्ट्र: ठाणे में कोविड-19 के 94 नए मामले, एक संक्रमित की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 94 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 5,68,356 हो गई है. एक और संक्रमित की मौत होने से जिले में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 11,572 पर पहुंच गई. (भाषा) 
Nov 21, 2021 08:18 (IST)
बांग्लादेश में पहली बार एक दिन में कोरोना से कोई मौत नहीं
बांग्लादेश में पिछले साल कोविड-19 महामारी का प्रकोप शुरू होने के बाद पहली बार शनिवार को किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुई. देश में अब तक इस महामारी के कारण 27,946 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 15 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. (भाषा) 
Nov 21, 2021 05:43 (IST)
देश में कोविड-19 की अब तक 116 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं : स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शनिवार शाम तक देश भर में कोविड-19 टीकों की 116 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को शाम सात बजे तक 60,25,558 से अधिक खुराक दी गई और टीकाकरण अभियान में अब तक कुल 1,16,42,50,214 खुराक दी जा चुकी है. इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा कि देर रात तक अंतिम रिपोर्ट आने के बाद टीकाकरण अभियान के तहत दी गई कुल खुराक की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू हुआ था और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाए गए थे. (भाषा)
Nov 21, 2021 05:38 (IST)
केंद्र ने कोविड के साप्ताहिक मामले, संक्रमण दर बढ़ने व जांच पर लद्दाख, पुडुचेरी को लिखा पत्र

साप्ताहिक कोविड मामलों, जांच और संक्रमण दर में बढ़ोतरी को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुडुचेरी और लद्दाख को पत्र लिखकर उनसे प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई को कहा जिससे स्थिति को काबू में किया जा सके. इससे पहले, मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश और जम्मू-कश्मीर की राज्य सरकारों को कोविड-19 के मामलों और साप्ताहिक संक्रमण दर में बढ़ोतरी को देखते हुए हालात की समीक्षा करने और जांच बढ़ाने के लिए कहा था. इस सप्ताह लद्दाख के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) को लिखे पत्र में, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव आरती आहूजा ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश ने 27 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 34 मामलों से 17 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 157 मामले के साथ साप्ताहिक नए मामलों में 362 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. उन्होंने कहा कि यह भी चिंताजनक है कि केंद्र शासित प्रदेश ने साप्ताहिक संक्रमण दर में 156 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि प्रदर्शित की है, जो 26 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 1.5 प्रतिशत से बढ़कर 16 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 3.9 प्रतिशत हो गई है. (भाषा)
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Assembly Elections: अलगाववादियों से समझौता नहीं: BJP | NDTV India