Covid-19: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सामने आए 36 नए केस, लगातार तीसरे दिन नहीं हुई एक भी मौत

Delhi Covid Cases Updates : पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के केवल 36 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस सं संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,38,154 हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर 0.05 फीसदी दर्ज की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Delhi Latest Covid Cases : राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर 0.05 फीसदी दर्ज की गई है.
नई दिल्ली:

Coronavirus Latest Cases in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से एक भी मौत की खबर नहीं है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के केवल 36 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस सं संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,38,154 हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर 0.05 फीसदी दर्ज की गई है.

दिल्ली में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 399 है. इनमें से होम आइसोलेशन में 105 मरीज हैं. दिल्ली में कोविड से कुल मौत का आंकड़ा 25,083 है. राज्य में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.027 फीसदी रिकॉर्ड की गई है जबकि रिकवरी दर 98.22 फीसदी है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 52 मरीज अस्पतालों से  डिस्चार्ज हुए हैं. अब तक कोविड से ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 14 लाख, 12 हजार, 672 हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 76,883 सैंपल की टेस्टिंग हुई है. अतब तक कुल 2,63,53,286 सैंपल की जांच हो तुकी है. इनमें से 52,042 RTPCR टेस्ट और  24,841 एंटीजन  है.

दिल्ली में अभी भी कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 100 है, जबकि कोरोना से हुई मौत की दर  1.74 फीसदी है.

- - ये भी पढ़ें - -
* पूर्वोत्‍तर के एक राज्‍य में चार दिन से दर्ज हो रहे 1000 से ज्‍यादा केस, 24 घंटों में सामने आए 1055 नए मामले
* भारत में पिछले 24 घंटे में 34,973 नए COVID-19 केस, कल से 7.7 फीसदी कम
* देश में कोविड-19 रोधी टीके की 72 करोड़ से अधिक खुराक दी गई

Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: निजी समारोह में विवाह के बंधन में बंधे Olympic Champion | Viral