BJP की कट्टरता ने दुनिया में भारत की साख को पहुंचाया नुकसान : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि देश में आर्थिक मंदी स्पष्ट रूप से नजर आ रही है, लेकिन ‘नीतिगत दिवालियेपन की शिकार’ इस सरकार के पास कोई जवाब नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
राहुल गांधी ने BJP पर कसा तंज
नई दिल्ली:

पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा के दो नेताओं की टिप्पणी के बाद केंद्र सरकार पर विपक्ष हमलावर है. इस मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा है कि बीजेपी की कट्टरता देश को अंदर से कमजोर बना रही है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि आंतरिक रूप से बंटवारा होने से भारत बाहरी रूप से कमजोर हो जाता है. भाजपा की शर्मनाक कट्टरता ने न केवल हमें अलग-थलग कर दिया है, बल्कि विश्व स्तर पर भारत की छवि को भी नुकसान पहुंचाया है. 

वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर भी सोमवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि देश में आर्थिक मंदी स्पष्ट रूप से नजर आ रही है, लेकिन ‘नीतिगत दिवालियेपन की शिकार' इस सरकार के पास कोई जवाब नहीं है. उन्होंने यह दावा भी किया कि देश में आज प्रति व्यक्ति आय दो साल पहले की तुलना में भी कम हो गई है. 

राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘भारतीय परिवार महंगाई और नौकरियां जाने की मार झेल रहे हैं. आज प्रति व्यक्ति आय दो साल पहले की तुलना में भी कम है. प्रति व्यक्ति आय 94,270 रुपये से घटकर 91,481 रुपये हो गई है. भारत की आर्थिक मंदी साफ नजर आती है. नीतिगत दिवालियेपन की शिकार भाजपा सरकार के पास कोई जवाब नहीं है.''

Advertisement
Advertisement

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि नफरत से सिर्फ नफरत पैदा होती है और यह भारत को जोड़ने का समय है. राहुल ने यह भी कहा कि केवल प्रेम और भाईचारा ही भारत को प्रगति के पथ पर ले जा सकता है. कांग्रेस नेता ने ‘‘भारत जोड़ो'' हैशटैग के साथ ट्वीट किया, ‘‘नफरत सिर्फ नफरत को जन्म देती है. प्यार और भाईचारे का रास्ता ही भारत को प्रगति की दिशा में ले जा सकता है. ये भारत जोड़ने का वक्त है.''

Advertisement

कांग्रेस के उदयपुर सम्मेलन में घोषित ‘भारत जोड़ो यात्रा' की तैयारी और योजना पर चर्चा करने के लिए पार्टी की एक बैठक में भाग लेने के बाद राहुल की यह टिप्पणी आई है. कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर ध्रुवीकरण के जरिए समाज में नफरत फैलाने का आरोप लगाती रही है. कांग्रेस ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा द्वारा फैलाई जा रही नफरत ने देश का नाश कर दिया है...देश बचाना है तो आओ भारत जोड़ो.''

Advertisement

वहीं भाजपा ने पैगंबर के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी के बाद अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया जबकि दिल्ली मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को पार्टी निष्कासित कर दिया.

 ये भी पढ़ें -

ये भी देखें-राजस्थान में दिलचस्प हुआ राज्यसभा चुनाव, जीत का गणित लगाने में जुटी कांग्रेस और बीजेपी

Featured Video Of The Day
Damoh Fake Doctor News: NDTV की Exclusive पड़ताल में 'डॉ डेथ' के खिलाफ हुए कई चुकाने वाले खुलासे
Topics mentioned in this article