राहुल गांधी की ED के सामने पेशी पर प्लानिंग को लेकर कांग्रेस की गुरुवार को बड़ी बैठक, 13 जून को होनी है पूछताछ

राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में 13 जून को ईडी के सामने पेश होना है. सभी नेता राहुल गांधी के साथ AICC से मार्च करके ED के दफ़्तर तक जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ईडी (ED) के सामने पेशी पर प्लानिंग को लेकर पार्टी की गुरुवार को बड़ी बैठक होने वाली है. कांग्रेस संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल (Congress General Secretary KC Venugopal) ने शाम पांच बजे ये मीटिंग बुलाई है. वर्चुअली होने वाली इस बैठक में पार्टी के सभी महासचिव और प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे.

राहुल गांधी की ED के सामने पेशी पर कांग्रेस पार्टी बड़े राजनीतिक शो की तैयारी में जुटी है. यही नहीं 13 जून को कांग्रेस CWC के सभी सदस्यों, महासचिवों, प्रभारी, लोकसभा और राज्य सभा के सभी सांसदों को दिल्ली में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है.

राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में 13 जून को ईडी के सामने पेश होना है. सभी नेता राहुल गांधी के साथ AICC से मार्च करके ED के दफ़्तर तक जाएंगे.

राहुल की पेशी पर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में कांग्रेस, सांसदों को दिल्ली बुलाया गया

विपक्ष के नेताओं के ख़िलाफ़ केंद्रीय जांच एजेंसियों ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स आदि की लगातार की जा रही कार्रवाइयों को लेकर विपक्षी दल मुखर आवाज़ उठाते रहे हैं, लेकिन पहली बार है कि कोई विपक्षी दल मैदान में उतरकर इसके ख़िलाफ़ राजनीतिक लड़ाई का जज़्बा दिखाने की तैयारी में है.
 

ये भी पढ़ें:

सोनिया, राहुल को ईडी के नोटिस पर कांग्रेस ने कहा: छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कल ईडी के सामने पेश नहीं होंगी : सूत्र

EXPLAINER: क्या है नेशनल हेराल्ड केस, जिसमें सोनिया-राहुल गांधी को किया गया है समन?

राहुल गांधी को ED का समन, नेशनल हेराल्‍ड केस में 13 जून को होना है पेश

Featured Video Of The Day
US Winter Storm: United States में Blizzard के कारण 5 की मौत, 7 राज्यों ने Emergency का एलान किया
Topics mentioned in this article