राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के बीच कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन तेज, कई नेता हिरासत में

ईडी (ED) राहुल गांधी से लगातार तीसरे दिन पूछताछ कर रही है. अब तक 21 घंटों से ज्यादा का सवाल-जवाब हो चुका है. इसी के विरोध में कांग्रेस ने नेता और कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

सचिन पायलट (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

Congress Protest : मनी लॉड्रिंग मामले में राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की पूछताछ को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बुधवार को भी पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने भी तीखा विरोध जताया. इसी दौरान पुलिस ने राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) को हिरासत में ले लिया है. कई अन्य नेताओं और सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी कार्यालय और ईडी मुख्यालय के बाहर से हिरासत में लिया गया है. जहां उन्होंने प्रदर्शन किया और राहुल गांधी के समर्थन में नारे लगाए. वीडियो में उनमें से कुछ को घसीटते हुए और बसों में बिठाते हुए दिखाया गया है. अधीर रंजन चौधरी, भूपेश बघेल और पवन खेड़ा सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं ने भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

राहुल गांधी से ED की तीसरे दिन भी पूछताछ जारी, अब तक 21 घंटों तक हो चुके हैं सवाल-जवाब

दिल्ली में राहुल गांधी से ED की पूछताछ का विरोध कर रहे कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्‍लू सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कांग्रेस मुख्यालय के बाहर हिरासत में लिया गया.कांग्रेस की कई महिला कार्यकत्रियों को भी दिल्ली पुलिसकर्मियों ने रोका. दिल्ली पुलिस के कांग्रेस मुख्यालय में प्रवेश करने को लेकर भी हंगामा हुआ. 

Advertisement
Advertisement

दिल्ली में राहुल गांधी से ED की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रवर्तन निदेशालय के बाहर टायर जलाकर प्रदर्शन किया.

Advertisement
Advertisement

ईडी (ED) राहुल गांधी से लगातार तीसरे दिन पूछताछ कर रही है. अब तक 21 घंटों का सवाल-जवाब हो चुका है. इसी के विरोध में कांग्रेस ने नेता और कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.  कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी मुख्यालय में प्रवेश करने से रोककर राजनीतिक गतिविधियों को रोकने का भी आरोप लगाया और कहा कि केंद्र सरकार को इसके परिणाम भुगतने होंगे.

कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह राहुल गांधी को टारगेट कर रहे हैं. कांग्रेस का आरोप है कि राहुल गांधी किसान, जवान और मजदूरों के लिए आवाज उठाते रहे हैं. इसलिए उनके खिलाफ ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है.

राहुल गांधी से आज तीसरे दिन ED की पूछताछ, कांग्रेस नेता का आरोप- "पुलिस पार्टी दफ्तर में घुसी, ये तानाशाही है"

राहुल गांधी से पूछताछ के बीच कांग्रेस का प्रदर्शन, सचिन पायलट हिरासत में लिए गए