हजारों करोड़ हड़पने वाले अपने दिग्गज नेताओं का बचाव कर रही कांग्रेस : जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस अपने नेताओं के भ्रष्टाचार को राजनीतिक रंग दे रही

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस को निशाना बनाया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ठाकुर ने कहा- सोनिया और राहुल गांधी को ईडी ने नोटिस जारी किया
कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर सहानुभूति लेने की कोशिश कर रही
कांग्रेस धरना देगी, क्योंकि उसके नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं
नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने रविवार को नेशनल हेराल्ड केस (National Herald case) को लेकर कांग्रेस (Congress) पर हमला बोला. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार (Corruption) के मुद्दे को राजनीतिक रंग देने का प्रयास कर रही है. इससे साबित होता है कि लोगों का ध्यान बांटने की कोशिश की जा रही है. 

जयराम ठाकुर ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस जारी किया गया है. देशभर में कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर सहानुभूति लेने की कोशिश कर रही है. जबकि जांच एजेंसी अपना काम कर रही है. उचित यह है कि जांच एजेंसी के सामने साक्ष्य प्रस्तुत किए जाएं. जो बात जांच एजेंसी के सामने कही जानी चाहिए, उसके बजाय कांग्रेस लोगों के बीच इसे मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है ताकि लोगों का ध्यान बांटा जाए.

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि ईडी के दफ्तर के बाहर कांग्रेस धरना देगी. कांग्रेस इसलिए धरना देगी क्योंकि उनके नेता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. 

Advertisement

मुख्यमंत्री ठाकुर ने कहा कि जांच एजेंसी के दुरुपयोग की बात पूरी तरह से गलत है क्योंकि यह मामला बहुत पुराना है. बीते आठ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार चल रही है, लेकिन एक भी भ्रष्टाचार का मामला सामने नहीं आया. नेतृत्व में यही अंतर है.

Advertisement

यह भी पढ़ें -

राहुल गांधी से ED की पूछताछ के दौरान कांग्रेस करेगी 'शक्ति प्रदर्शन', पैदल मार्च और धरना की तैयारी 

राहुल गांधी की ईडी के सामने पेशी पर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में कांग्रेस, सांसदों को बुलाया गया दिल्ली

EXPLAINER: क्या है नेशनल हेराल्ड केस, जिसमें सोनिया-राहुल गांधी को किया गया है समन?

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: Congress ने आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च, Rahul Gandhi हुए शामिल
Topics mentioned in this article