CM शिवराज सिंह चौहान को पिलाई "घटिया और ठंडी चाय", अधिकारी को थमाया कारण बताओ नोटिस

राकेश कन्हुआ को नोटिस में कहा गया, "मुख्यमंत्री के ट्रांजिट विजिट के दौरान मैन्यु के अनुसार चाय-नाश्ता व्यवस्था हेतु आपको (राकेश को) दायित्व सौंपा गया था. लेकिन, सूचना प्राप्त हुई है कि मुख्यमंत्री को उपलब्ध कराई गई चाय का स्तर सही नहीं था एवं ठंडी थी."

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
छतरपुर (मप्र):

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को कथित तौर पर ‘घटिया एवं ठंडी' चाय पिलाने के लिए एक कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को कारण बताओ नोटिस भेजा गया और तीन दिन के भीतर जवाब मांगा. यह नोटिस छतरपुर जिले के राजनगर अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) डीपी द्विवेदी ने राजनगर में पदस्थ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राकेश कन्हुआ को 11 जुलाई को जारी किया. द्विवेदी ने मंगलवार को इसकी पुष्टि भी की है. हालांकि, नोटिस जारी होने के एक दिन बाद प्रशासन की भारी किरकिरी एवं विपक्षी दल कांग्रेस के विरोध के बाद इस नोटिस को निरस्त कर दिया गया है.

कन्हुआ को जारी नोटिस में कहा गया है, "मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के 11 जुलाई को खजुराहो हवाईअड्डे पर ट्रांजिट विजिट के दौरान मैन्यु के अनुसार चाय-नाश्ता व्यवस्था हेतु आपको (राकेश को) दायित्व सौंपा गया था. लेकिन, सूचना प्राप्त हुई है कि मुख्यमंत्री को उपलब्ध कराई गई चाय का स्तर सही नहीं था एवं ठंडी थी."

नोटिस के अनुसार परिणामतः जिला प्रशासन की अशोभनीय स्थिति निर्मित हुई एवं प्रोटोकॉल के अनुपालन पर प्रश्न चिह्न लगा है. आपके द्वारा वीवीआईपी की व्यवस्था को हल्के में लिए जाने से उक्त स्थिति निर्मित हुई है एवं कोताही बरती गई है, जो प्रोटोकॉल के प्रावधानों के विपरीत होने से कदाचरण है.

Advertisement

नोटिस में कहा गया है, ‘‘अतः कारण स्पष्ट करें कि क्यों न आपके विरुद्ध उपरोक्त कदाचरण के अनुक्रम में कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए. आपका समाधान कारक जवाब तीन दिन के भीतर प्रस्तुत नहीं होने की स्थिति में आपके विरुद्ध एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी एवं बाद में पेश किया गया जवाब ग्राह्य नहीं होगा.''

Advertisement

दरअसल 11 जुलाई को मुख्यमंत्री चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा खजुराहो हवाईअड्डे पर आए थे. खजुराहो से मुख्यमंत्री नगरी निकाय चुनाव के तारतम्य में रीवा के लिए गए थे,जबकि शर्मा कटनी की ओर खजुराहो से रवाना हुए थे.

Advertisement

वहीं, नोटिस जारी होने के एक दिन बाद मंगलवार को छतरपुर जिलाधिकारी संदीप जी आर ने इस कारण बताओ नोटिस को निरस्त कर दिया है. 

Advertisement

उन्होंने राजनगर अनुविभागीय अधिकारी को लिखे पत्र में कहा है, ‘‘आपके द्वारा जारी किया गया कारण बताओ नोटिस मेरे संज्ञान में आया है. इस संदर्भ में आपको यह स्पष्ट किया जाता है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा इस विषय में एवं प्रोटोकॉल उल्लंघन के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की गई है. अत: जारी कारण बताओ नोटिस को निरस्त करना सुनिश्चित करें.''

जिलाधिकारी से इस कारण बताओ नोटिस को निरस्त किये जाने का पत्र मिलने के बाद द्विवेदी ने ‘भाषा' को बताया, ‘‘मैं जिलाधिकारी से इस पत्र के मिलने से पहले ही कन्हुआ को जारी कारण बताओ नोटिस निरस्त कर चुका हूं.''

इसी बीच, मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने इस कारण बताओ नोटिस की प्रति साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मामाजी (मुख्यमंत्री चौहान प्रदेश की जनता में मामाजी के नाम से जाने जाते हैं) चाय वाले से इतनी नफरत क्यों? नफरत किससे? निपट कौन रहा है….''

इसके बाद सलूजा ने जिलाधिकारी द्वारा इस नोटिस को निरस्त करने के दिए निर्देश की प्रति को साझा करते हुए लिखा, ‘‘भारी किरकिरी व कांग्रेस के विरोध के बाद छतरपुर के राजनगर में मामाजी को ठंडी चाय परोसने को लेकर एसडीएम द्वारा फूड इंस्पेक्टर (आपूर्ति अधिकारी) को दिया गया नोटिस जिलाधिकारी से किया निरस्त…."

ये भी पढ़ेंः

* PM मोदी अगर किसी स्कूल में पढ़ने गए होंगे, वे भी तो कांग्रेस ने बनाया होगा: कमलनाथ
* MP: महापौर पद के सबसे अमीर उम्मीदवार ने किया ‘‘अपनी जेब से'' पांच ओवरब्रिज बनवाने का वादा
* 'ताजमहल नहीं बनता तो 40 रुपए होता पेट्रोल, महंगाई के लिए मोदी नहीं, मुगल जिम्मेदार...' : असदुद्दीन ओवैसी का तंज

मध्यप्रदेश में 2 महीने से धरने पर बैठे हैं आदिवासी, कब होगी सुनवाई? | पढ़ें

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 100 Headlines: Monsoon | Weather Updates | Uddhav Raj Thackeray | Marathi Vijay Diwas | PM Modi
Topics mentioned in this article