बाढ़ जैसी स्थिति से जूझ रहे दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर, चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट फिर से हुआ शुरू

बाढ़ जैसी स्थिति से जूझ रही दिल्ली के लिए राहत की खबर ये आ रही है कि अब लोगों को पीने के पानी की किल्लत कम होगी. दरअसल दिल्ली का चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट फिर से शुरू हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
दिल्ली के तीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बाढ़ के चलते बंद करने पड़े थे.

दिल्ली में यमुना के बढ़े जलस्तर ने लोगों की परेशानियां काफी बढ़ाई हुई है. एक तरफ जहां पूरी दिल्ली की रफ्तार पर ब्रेक लगा है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के लोग घरों में पानी भर जाने की वजह से दूसरी जगहों पर आसरा लेने को मजबूर हो रहे हैं. लेकिन इस बीच राहत की खबर ये आ रही है कि दिल्ली में अब लोगों को पीने के पानी की किल्लत कम होगी. दरअसल दिल्ली का चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट फिर से शुरू हो गया है.

गुरुवार को प्लांट में पानी भर गया था जिसकी वजह से बंद कर दिया गया था. दिल्ली के तीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बाढ़ के चलते बंद करने पड़े थे. अब ओखला चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट शुरू हो चुके हैं. जबकि अब वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट शुरू होना बाकी रह गया है. अगर ये वाटर ट्रीटमेंट प्लांट शुरू नहीं होते, तो लोगों की दिक्कतों में और इजाफा हो जाता. जबकि दिल्ली वाले पहले ही जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं.

ये भी पढ़ें : बाढ़ प्रभावित राज्यों में राहत और बचाव में जुटा है NDRF, हजारों लोग और सैकड़ों पशुओं का किया रेस्क्यू

Advertisement

ये भी पढ़ें : UP : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 5 कांवड़ियों की मौत... दर्जन भर घायल, आक्रोशितों ने की सड़क जाम

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bus Catches Fire: बस में नियमों की अनदेखी से हादसे, लापरवाही की भेंट चढ़ती जनता | NDTV की मुहीम