दिल्ली के पांडव नगर में ट्रक से टकराई कार, एक की मौत 5 घायल

दिल्ली के पांडव नगर थाना इलाके में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां एक कार ट्रक से टकरा गई जिसके चलते कार सवार एक शख्स की मौत हो गई. जबकि 5 लोग घायल हो गए जिनका नजदीक के अस्पताल में इलाज चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
घायल लोगों में दो की हालत गंभीर
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली के पांडव नगर थाना इलाके में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां एक कार ट्रक से टकरा गई. जिसके चलते कार सवार एक शख्स की मौत हो गई. जबकि 5 लोग घायल हो गए जिनका नजदीक के अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक बीती रात करीब 1 बजे के आसपास एनएच 24 अक्षरधाम की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक कार सड़क के किनारे खड़े एक  ट्रक से टकरा गई.

पांडव नगर में जिस वक्त ये  हादसा हुआ उस वक्त कार के अंदर  6 लोग मौजूद थे. जो कि हरिद्वार से करोल बाग की तरफ जा रहे थे. शुरुआती जांच में पता चला है कि ट्रक खराब होने के वजह से एक तरफ खड़ा हुआ था. कार सवार ड्राइवर को नींद की झपकी लगी जिसकी वजह से ये हादसा हुआ और वो ट्रक के पीछे जा टकराया. फिलहाल घायलों में 2 लोगों की हालत गम्भीर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट ने धांधली के संदेह में एलडीसी भर्ती प्रक्रिया की रद्द

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा ने ‘भाजपा को जानो' पहल के तहत सात राजदूतों के साथ बातचीत की

Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Murder Case: Sealdah Court ने संजय रॉय को सुनाई उम्रकैद की सजा | Sawaal India Ka