पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में लंबे समय से चले आ रहे विवादों के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक घंटे की बैठक की, जिससे उनके पाला बदलने की अटकलों को हवा मिली. बाद में, उन्होंने ट्वीट किया कि उन्होंने किसानों के मुद्दों पर चर्चा की.
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अमित शाह से मुलाकात के बाद कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने ट्वीट में बाताय कि शाह से किसान आंदोलन को लेकर चर्चा हुई और उनसे कानूनों को निरस्त करने व एमएसपी की गारंटी के साथ-साथ पंजाब को समर्थन देने के साथ संकट को तत्काल हल करने का आग्रह किया.
बैठक के बाद कुछ रिपोर्टों में यह भी कहा गया कि अमरिंदर सिंह शाह के साथ प्रधानमंत्री से मिलने के लिए निकले थे. लेकिन इन रिपोर्टों में कोई सच्चाई नहीं थी.
याद दिला दें कि अमरिंदर सिंह ने इस महीने की शुरुआत में विधायकों के एक वर्ग द्वारा एक साल के विद्रोह के बाद राज्य के शीर्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके विरोधियों में क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू मुख्य रूप से शामिल थे.
राज्य में कांग्रेस के सबसे बड़े जन नेता के रूप में देखे जाने वाले अमरिंदर सिंह ने बेहद परेशान होकर कहा कि सिद्धू के साथ लड़ाई में कांग्रेस नेतृत्व द्वारा उन्हें तीन बार “अपमानित” किया गया.
यह भी पढ़ेंः
- "हम इसे मिलकर सुलझा सकते हैं..." सिद्धू से बोले पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी : 10 बातें
- 'पार्टी ही सुप्रीम है', पंजाब CM चरणजीत सिंह चन्नी ने नवजोत सिद्धू को किया फोन- 'आइए करें बात'
- क्या है पंजाब का 'बेअदबी मामला', जिसकी आंच में झुलसे कैप्टन, सिद्धू हुए 'हिट विकेट' - 5 प्वाइंट
पंजाब में सत्ता की लड़ाई से परेशान हैं लोग : अरविंद केजरीवाल